डीआरएम ने किया इलेक्ट्रिक लाइन का निरीक्षण

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: अलवर रेल मार्ग पर जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेनें शुरू होने की उम्मीद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Oct 2017 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 06 Oct 2017 03:00 AM (IST)
डीआरएम ने किया इलेक्ट्रिक लाइन का निरीक्षण
डीआरएम ने किया इलेक्ट्रिक लाइन का निरीक्षण

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: अलवर रेल मार्ग पर जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेनें शुरू होने की उम्मीद है। बृहस्पतिवार की शाम को जयपुर डीआरएम सौम्या माथुर ने विशेष ट्रेन से इलेक्ट्रिक लाइन का निरीक्षण किया। इस मार्ग पर बिछाई गई इलेक्ट्रिक लाइन का निरीक्षण रेल सुरक्षा आयुक्त द्वारा भी किया जा चुका है। हालांकि अभी ट्रेन शुरू होने की अंतिम तिथि फाइनल नहीं हो पाई है। इलेक्ट्रिक लाइन रेवाड़ी के लोगों को अलवर व मथुरा आना-जाना अधिक आसान हो जाएगा।

रेलवे ने कुछ वर्ष पूर्व ही भ¨ठडा-मथुरा रेललाइन के इलेक्ट्रिक करने का फैसला लिया था। इसी रेल रूट पर हिसार, भिवानी, रेवाड़ी व अलवर जंक्शन है। विद्युतीकरण का काम चरणबद्ध ढंग से किया जा रहा है। पहले मथुरा से अलवर तक की रेल लाइन का विद्युतीकरण किया गया। उसके बाद अलवर से रेवाड़ी लाइन इलेक्ट्रिक की गई है। मथुरा से अलवर को पहले ही रेल सुरक्षा आयुक्त की हरी झंडी मिल चुकी है। अलवर-रेवाड़ी के बीच इलेक्ट्रिक लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है तथा रेल सुरक्षा आयुक्त द्वारा भी निरीक्षण किया जा चुका है।

बृहस्पतिवार की शाम को जयपुर डीआरएम सौम्या माथुर अलवर-रेवाड़ी के बीच इलेक्ट्रिक लाइन का निरीक्षण करती हुई रेवाड़ी स्टेशन से भी होकर निकली। उम्मीद है कि जल्द ही अलवर व रेवाड़ी के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेने शुरू हो जाएगी। शुरूआती दौर में इस ट्रैक पर इलेक्ट्रिक इंजन से मालगाड़ियों का संचालन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी