Diwali Special Trains: दिवाली-छठ पर घर जाने वाले यात्री ध्यान दें, 18 अक्टूबर से इस रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

Diwali Special Trains त्योहारी मौसम को देखते हुए रेलवे 18 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इससे दिवाली और छठ पर रेवाड़ी से घर जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। यह वाया बोरीवली वडोदरा रतलाम कोटा जयपुर रींगस नारनौल भिवानी होकर संचालित होगी।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sat, 15 Oct 2022 08:58 AM (IST) Updated:Sat, 15 Oct 2022 08:58 AM (IST)
Diwali Special Trains: दिवाली-छठ पर घर जाने वाले यात्री ध्यान दें, 18 अक्टूबर से इस रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन
Diwali Special Trains: दिवाली-छठ पर घर जाने वाले यात्री ध्यान दें, 18 अक्टूबर से इस रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। रेलवे द्वारा त्योहारी मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए बांद्रा टर्मिनस-रेवाड़ी-हिसार-बांद्रा टर्मिनस (पांच ट्रिप) साप्ताहिक त्योहार स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जाएगा।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या-09091 बांद्रा टर्मिनस से 18 अक्टूबर से 15 नवंबर (पांच ट्रिप) तक प्रत्येक मंगलवार को रात्रि नौ बज कर 45 मिनट पर रवाना होगी।

रात 10:25 पर पहुंचेगी हिसार

यह ट्रेन अगले दिन बुधवार को शाम पांच बज कर 17 मिनट पर नारनौल, शाम सात बजे रेवाडी व रात्रि दस बज कर 25 मिनट पर हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09092 साप्ताहिक त्योहार स्पेशल रेल सेवा 20 अक्टूबर से 17 नवंबर (पांच ट्रिप) तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को हिसार से रात्रि 12 बज कर 15 मिनट पर रवाना होकर दो बज कर 50 मिनट पर रेवाड़ी, तीन बज कर 34 मिनट पर नारनौल व अगले दिन शुक्रवार का तड़के चार बज कर 30 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

Diwali Chhath Special Trains: दीवाली-छठ के लिए रेल यात्रियों को राहत, स्‍टेशन पर लगेगी स्‍पेशल ट्रेनों की सूची

दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का ठहराव बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, सवाईमाधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, चौमू सामोद, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी व हांसी में रहेगा।

भगत की कोठी-रेवाड़ी-देहरादून स्पेशल ट्रेन 19 को

रेलवे द्वारा प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए भगत की कोठी (जोधपुर)-रेवाड़ी-देहराूदन स्पेशल (एक तरफा) रेल सेवा का 19 अक्टूबर को संचालन किया जाएगा।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 19 अक्टूबर को गाड़ी संख्या-04803 भगत की कोठी (जोधपुर) से रात्रि आठ बजे रवाना होकर मध्यरात्रि जयपुर स्टेन पर एक बजकर 20 मिनट, रेवाड़ी स्टेशन पर 20 अक्टूबर तड़के चार बज कर 55 मिनट पर, गुरुग्राम स्टेशन पर सुबह पांच बज कर 50 मिनट पर, दिल्ली स्टेशन पर सुबह सात बज कर 15 मिनट पर, गाजियाबाद स्टेशन पर सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर व दोपहर दो बजे देहरादून स्टेशन पहुंचेगी।

इस ट्रेन का ठहराव जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फर नगर, टपरी जं., रूड़की व हरिद्वार में रहेगा।

chat bot
आपका साथी