अजमेर-रेवाड़ी-ब्यास सत्संग स्पेशल 22 को

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : रेलवे प्रशासन द्वारा ब्यास में आयोजित राधास्वामी सत्संग के आयोजन को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Sep 2017 03:55 PM (IST) Updated:Fri, 08 Sep 2017 03:55 PM (IST)
अजमेर-रेवाड़ी-ब्यास सत्संग स्पेशल 22 को
अजमेर-रेवाड़ी-ब्यास सत्संग स्पेशल 22 को

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : रेलवे प्रशासन द्वारा ब्यास में आयोजित राधास्वामी सत्संग के आयोजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-रेवाड़ी-ब्यास-अजमेर सत्संग किराया स्पेशल ट्रेन का 22 सितंबर को संचालन किया जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार ट्रैन संख्या 09631 अजमेर-ब्यास सत्संग किराया स्पेशल ट्रेन 22 सितंबर को अजमेर से सुबह 8.30 बजे रवाना होकर दोपहर 2.50 बजे रेवाड़ी और रात्रि में 02.55 बजे ब्यास पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09632 ब्यास-अजमेर सत्संग किराया स्पेशल 24 सितंबर को ब्यास से शाम 7.50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.30 बजे रेवाड़ी तथा दोहपर दो बजे अजमेर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, अलवर, रेवाड़ी व हिसार में रहेगा।

----------

इनसेट:

आज प्रभावित रहेगी तीन ट्रेन

रेवाड़ी: रेलवे प्रशासन द्वारा बीकानेर मंडल के रेवाड़ी-सादुलपुर रेलखंड के मध्य आरयूबी कार्य के कारण इंजीनिय¨रग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खंड की रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार ब्लॉक के कारण गाड़ी संख्या 22422, भगत की कोठी-दिल्ली सराय 9 सितंबर, शनिवार को महेन्द्रगढ़ स्टेशन पर 40 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाड़ी संख्या 74846 हिसार-रेवाड़ी ट्रेन लोहारू स्टेशन तक ही संचालित होगी और लोहारू-रेवाड़ी के मध्य आंशिक रद होगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 74847 रेवाड़ी-हिसार ट्रेन लोहारू स्टेशन से संचालित होगी। यह ट्रेन रेवाड़ी-लोहारू के मध्य आंशिक रद होगी।

chat bot
आपका साथी