दो स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन पांच से

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। ये पूर्णतया आरक्षित रहेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Jan 2021 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jan 2021 07:07 PM (IST)
दो स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन पांच से
दो स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन पांच से

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। ये पूर्णतया आरक्षित रहेंगी।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव गौड़ के अनुसार गाड़ी संख्या 02444 पांच फरवरी से अग्रिम आदेशों तक जोधपुर से प्रतिदिन सुबह 10:55 बजे रवाना होकर रात 8:30 बजे रेवाड़ी व रात 10.:10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02443 पांच फरवरी से अग्रिम आदेशों तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रतिदिन सुबह 07:05 बजे रवाना होकर 8:36 बजे रेवाड़ी व शाम 6 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में मेडता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, रामपुरा बेरी, लोहारू, सतनाली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गुरुग्राम, दिल्ली कैंट में रहेगा।

दूसरी ओर गाड़ी संख्या 04734 प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस पांच फरवरी से अग्रिम आदेशों तक श्रीगंगानगर से रात्रि 01:45 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04733 प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेल रेवाड़ी से दोपहर 12:50 बजे रवाना होकर रात्रि 11:45 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। श्रीगंगानगर से रेवाड़ी आने के दौरान इस ट्रेन का ठहराव अबोहर, मलोट, गिदरबाह, भठिडा, घाडीबागी, शेरगढ़, मनवाला, बानगी निहाल सिंह, रामा, रतनगढ़, कानावाली, सुखचैन, बारा गुड़ा, सिरसा, बाजेकन, सुचान कोटली, जोधका, डींग, महूवाला, भट्ठू, खाबरा कलां, मंडी आदमपुर, जोखेड़ खेड़ा, न्यूलीकलां, हिसार, सातरोड, मयार, हासी, औरंगनगर, जीताखेड़ा, भवानी खेड़ा, सुई, भिवानी, मनहेरू, चरखी दादरी, पटूवास, झाड़ली, सुधराना, कोसली, नांगल पठानी, जाटूसाना व किशनगढ़ स्टेशन पर रहेगा। इसी प्रकार रेवाड़ी से गंगानगर जाने के दौरान इस ट्रेन का ठहराव किशनगढ़, जाटूसाना, नांगल पठानी, कोसली, सुधराना, झाड़ली, पटूवास, दादरी, मनहेरू, भिवानी, सुई, भवानी खेड़ा, जीतखेड, औरंग नगर, हांसी, मयार, सातरोड, हिसार, न्यूलीकलां, जोखेड़ खेड़ा सहित अन्य सभी स्टेशनों पर रहेगा।

chat bot
आपका साथी