सिटी लाइट फिल्म के सिनमेटोग्राफर देव अग्रवाल ने सिखाए फोटोग्राफी के गुर

जागरण संवाददाता रोहतक स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आ‌र्ट्स के फिल्म ए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Mar 2019 09:21 PM (IST) Updated:Sun, 31 Mar 2019 06:34 AM (IST)
सिटी लाइट फिल्म के सिनमेटोग्राफर देव अग्रवाल ने सिखाए फोटोग्राफी के गुर
सिटी लाइट फिल्म के सिनमेटोग्राफर देव अग्रवाल ने सिखाए फोटोग्राफी के गुर

जागरण संवाददाता, रोहतक :

स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आ‌र्ट्स के फिल्म एंड टीवी विभाग में चल रही पांच दिवसीय फोटोग्राफी वर्कशॉप का शुक्रवार को समापन किया गया। वर्कशॉप में सिटी लाइट फिल्म के सिनमेटोग्राफर देव अग्रवाल ने द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को फोटोग्राफी के गुर सिखाए और बताया कि कैसे फोटोग्राफी के भी कुछ नियम और एंगल होते हैं। जिनकी जानकारी प्राप्त कर हम अरूचिकर वस्तु को भी रूचिकार बनाकर सुंदर ढंग से प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने फोटो की गहराई, अपरचर के बारे में बताया। सभी विद्यार्थियों को एक काल्पनिक घटना को बताकर उस पर फोटो बनाने के लिए कहा। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी सोच से अलग-अलग थीम पर फोटो क्लिक किए और गांव, झुग्गी के लोगों से बातचीत की। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के भी उन्होंने बहुत अच्छे ढंग से जबाव दिए। विद्यार्थियों ने फोटो खींचने के सेशन में गांव, देहात, बाजार, झुग्गी में जाकर विभिन्न तरीके से फोटो खींचना भी सीखा।

लगाई जाएगी प्रदर्शनी

पांच दिन तक चली इस फोटोग्राफी वर्कशॉप में विद्यार्थियों के द्वारा क्लिक किए फोटो की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसमें विद्यार्थियों उत्तम फोटो का चयन किया जाएगा। इसके बाद उनमें एडिटिग, कलर, फोकस कर प्रदर्शनी के लिए जाएंगे। इसके बाद विद्यार्थियों के द्वारा लिए गए फोटो की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसमें सभी विद्यार्थी अपने काम और फोटो की जानकारी देंगे।

chat bot
आपका साथी