कर्फ्यू के बीच गाड़ी लेकर निकला पूर्व विधायक का बेटा, पुलिस ने रोका तो नाका तोड़कर भागा; एफआइआर

Curfew Violation बिलासपुर जिला मुख्यालय पर कर्फ्यू के दौरान पूर्व विधायक का बेटा गाड़ी लेकर निकल पड़ा।

By Rajesh SharmaEdited By:
Updated: Wed, 25 Mar 2020 09:35 PM (IST)
कर्फ्यू के बीच गाड़ी लेकर निकला पूर्व विधायक का बेटा, पुलिस ने रोका तो नाका तोड़कर भागा; एफआइआर
कर्फ्यू के बीच गाड़ी लेकर निकला पूर्व विधायक का बेटा, पुलिस ने रोका तो नाका तोड़कर भागा; एफआइआर

बिलासपुर, जागरण संवादाता। बिलासपुर जिला मुख्यालय पर कर्फ्यू के दौरान पूर्व विधायक का बेटा गाड़ी लेकर निकल पड़ा। बताया जा रहा है पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो वह रुकने की बजाय गाड़ी तेजी से भगाकर निकल गया। स्थानीय पूर्व विधायक के बड़े बेटे पर नियम तोड़ने का आरोप है। पुलिस ने जब उसे रोका तो उसने मौका पर मौजूद पुलिस कर्मियों की बात को अनसुना करते हुए नाका तोड़ा और गाड़ी लेकर भाग गया। पुलिस ने उसका पीछा किया लेकिन अब तक वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है।

मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा को दी गई। उन्होंने मौके पर जाकर हालात जांचने के बाद पूर्व विधायक के बेटे के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया बिलासपुर शहर में शाम के समय कर्फ्यू होने के कारण किसी को भी आवाजाही की इजाजत नहीं थी।

कांग्रेस के पूर्व विधायक का बड़ा बेटा अपने एक साथी के साथ एक वाहन में सवार होकर आया। उसे पुलिस ने नाके पर रोका तो वह रुका लेकिन थोड़ी देर में अचानक उसने गाड़ी चला दी और नाका तोड़ते हुए मौके से भागने में सफल हो गया। एसपी ने बताया पूर्व विधायक बेटे के खिलाफ सदर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।