Himachal Assembly Election 2024: भाजपा प्रत्‍याशी आशीष शर्मा हैं करोड़पति, इतनी चल-अचल संपत्ति के हैं मालिक

Himachal Assembly Election 2024 भारतीय जनता पार्टी ने हमीरपुर विधानसभा सीट पर आशीष शर्मा को मैदान में उतारा है। विधासभा सीट के प्रत्‍याशी आशीष शर्मा करोड़ों के मालिक हैं। उनके पास चल और अचल संपत्ति मिलाकर करोड़ों में बैठती है। साथ ही उनकी पत्‍नी के नाम भी लाखों की जमीन है। भाजपा ने तीनों विधानसभा सीटों पर उम्‍मीदवार उतार दिए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma Publish:Tue, 18 Jun 2024 07:53 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2024 07:53 PM (IST)
Himachal Assembly Election 2024: भाजपा प्रत्‍याशी आशीष शर्मा हैं करोड़पति, इतनी चल-अचल संपत्ति के हैं मालिक
भाजपा के हमीरपुर विधानसभा सीट के प्रत्‍याशी हैं करोड़ों के मालिक

HighLights

  • आशीष की पत्‍नी के नाम है लाखों की जमीन
  • भाजपा ने आशीष हमीरपुर विधानसभा सीट से दिया है टिकट

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा के पास लगभग 6.38 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और लगभग 7.67 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनकी धर्मपत्नी स्वाति जार के पास भी लगभग 52 लाख रुपये की चल संपत्ति और लगभग 51 लाख रुपये की अचल संपत्ति है।

आशीष के पास है 42 लाख की एक फॉरच्‍यूनर गाड़ी

आशीष शर्मा की चल संपत्तियों में 42 लाख रुपये की एक फॉरच्यूनर गाड़ी, दो टिप्पर, एक जेसीबी, 30 ग्राम सोना, 3 क्रशर, लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की एफडीआर, एलआईसी पॉलिसी और अन्य जमा राशि शामिल है। उनकी धर्मपत्नी की चल संपत्तियों में लगभग 300 ग्राम सोना, लगभग 6 लाख रुपये की एफडीआर, अन्य जमा राशि तथा एलआईसी पॉलिसी शामिल हैं।

आशीष की पत्‍नी के नाम इतनी जमीन

आशीष शर्मा की अचल संपत्तियों में लगभग 5.16 एकड़ की कृषि योग्य भूमि शामिल है, जिसकी मार्केट वेल्यू लगभग 4.42 करोड़ रुपये है। इसके अलावा गैर कृषि भूमि की मार्केट वेल्यू भी लगभग 3.25 करोड़ रुपये है। उनकी धर्मपत्नी के नाम भी लगभग 51 लाख रुपये की जमीन है।

यह भी पढ़ें: Himachal News: CM सुक्खू की पत्नी पहली बार लड़ेंगी चुनाव, ऐसे समझें कांग्रेस ने कमलेश ठाकुर पर आखिर क्यों खेला दांव?

पिछले वित्त वर्ष के दौरान आशीष शर्मा ने अपनी कुल वार्षिक आय लगभग 32.89 लाख रुपये बताई है। उन्होंने विभिन्न बैंकों से लगभग 1.20 करोड़ रुपये का लोन भी ले रखा है। आशीष शर्मा पर पुलिस थाना शिमला पश्चिम में एफआईआर नंबर 40/2024 भी दर्ज है।

chat bot
आपका साथी