Earthquake in Himachal: प्रदेश में भूकंप के झटकों से हिली धरती, लोग घरों से बाहर निकले

Earthquake in Himachal हिमाचल प्रदेश में सोमवार तड़के भूकंप के झटकों से धरती हिल गई। सुबह 7.53 बजे झटके महसूस किए गए।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 18 May 2020 09:08 AM (IST) Updated:Mon, 18 May 2020 10:57 AM (IST)
Earthquake in Himachal: प्रदेश में भूकंप के झटकों से हिली धरती, लोग घरों से बाहर निकले
Earthquake in Himachal: प्रदेश में भूकंप के झटकों से हिली धरती, लोग घरों से बाहर निकले

धर्मशला, जेएनएन। Earthquake in Himachal, हिमाचल प्रदेश में सोमवार तड़के भूकंप के झटकों से धरती हिल गई। सुबह 7.53 बजे झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र चंबा में जमीन की सतह से पांच किलोमीटर नीचे रहा। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग सहम गए। सुबह लोग उठकर अपने कार्यों में व्यस्त थे, इस दौरान अचानक धरती हिलने से लोग तुरंत खुले में आ गए। कांगड़ा व लाहुल-स्पीति के कुछ भाग में भी झटके महसूस किए गए।

यह भी पढ़ें: सैनिटाइजर घोटाला: पुरानी राशि खर्चे बिना कोरोना फंड से मांग लिए अतिक्ति दस लाख, सांठगांठ का आरोप भूकंप की दृष्टि से कांगड़ा और चंबा का क्षेत्र संवेदनशील है, अधिकतर भूभाग जोन-5 में आता है। कांगड़ा जिला में 1905 में भूकंप भयंकर तबाही मचा चुका है। ऐसे में लोग जरा सी धरती हिलने पर भी सहम जाते हैं। लोगों को बड़े भूकंप का खतरा सताता रहता है। सोमवार सुबह हुए भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें: LockDown 4: हिमाचल में 31 मई तक जारी रहेगा कर्फ्यू, ढील में कोई बदलाव नहीं; बसें नहीं चलेंगी

यह भी पढ़ें: LIVE Himachal Coronavirus Update: दिल्ली व मुंबई से लौटे लोगों ने बढ़ाया संक्रमितों का आंकड़ा

chat bot
आपका साथी