उत्‍तर रेलवे महाप्रबंधक का निर्देश, ऊना में डबल शिफ्ट में होगा आरक्षण, कैंटीन सुविधा भी मिलेगी

Una Railway Station उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का ऊना जिला का निरीक्षण दौरा अच्छी खबर लेकर आया है। नॉर्थन रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल ने डबल शिफ्ट में रेलवे आरक्षण की मांग को स्वीकार करते हुए अधिकारियों को सुविधा शुरू करने के निर्देश मौके पर दिए हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 11:08 AM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 11:08 AM (IST)
उत्‍तर रेलवे महाप्रबंधक का निर्देश, ऊना में डबल शिफ्ट में होगा आरक्षण, कैंटीन सुविधा भी मिलेगी
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का ऊना जिला का निरीक्षण दौरा अच्छी खबर लेकर आया है।

ऊना, जेएनएन। Una Railway Station, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का ऊना जिला का निरीक्षण दौरा अच्छी खबर लेकर आया है। नॉर्थन रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल ने ऊना जनहित मोर्चा के अध्यक्ष राजीव भनोट द्वारा उठाए गए डबल शिफ्ट में रेलवे आरक्षण की मांग को स्वीकार करते हुए अधिकारियों को रेलवे स्टेशन ऊना पर डबल शिफ्ट में आरक्षण की सुविधा शुरू करने के निर्देश मौके पर दिए हैं। ऊना रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के लिए पहुंचे उत्तर भारत रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल के साथ डीआरएम उत्तर रेलवे अंबाला गुरिंदर मोहन सिंह भी उपस्थित रहे। ऊना जनहित मोर्चा के अध्यक्ष राजीव भनोट ने उन्‍हें एक ज्ञापन सौंपा। राजीव भनोट ने बताया इसके अलावा उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के समक्ष डेरा बाबा रूद्र नंद में रेलवे हॉल्ट बनाने की मांग उठाई गई, नंगल से कोलकाता चलने वाली ट्रेन को ऊना से चलाने का विषय उठाया गया। वहीं ऊना, मैहतपुर या नंगल से जैजो को जोड़ने के लिए रेल लाइन बनाने की मांग भी उठाई गई।

वहीं दौलतपुर चौक से हरिद्वार के लिए एक ट्रेन अलग से चले इस मामले को जोरदार ढंग से उठाया गया और चंडीगढ़ आने वाली कुछ ट्रेनों को ऊना-अम्ब तक एक्सटेंड करने का मामला भी उठाया गया। वही ऊना, अम्ब, दौलतपुर चौक व चिंतपूर्णी रेलवे स्टेशनों पर कैंटीन की व्यवस्था भी शुरू हो इसको लेकर आवाज उठाई गई। उत्तर भारत रेलवे के महाप्रबंधक ने ऊना रेलवे स्टेशन पर जल्द कैंटीन सुविधा शुरू हो इसके लिए अधिकारियों को उचित निर्देश दिए।

राजीव भनोट ने कहा कि उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने जनहित मोर्चे की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि इन मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। वहीं ऊना रेलवे स्टेशन पर डबल प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज सहित दौलतपुर तक अन्य सुविधाएं देने के लिए उठाए गए कदमों के लिए भी आभार व्यक्त किया गया।

chat bot
आपका साथी