संजय गुलेरिया नहीं लड़ेंगे चुनाव, सत्ती ने बनाया संयोजक

नगरोटा सूरिया : समाजसेवी संजय गुलेरिया ने इस बार जवाली विधानसभा क्षेत्र से बतौर आजाद प्रत्याश्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Oct 2017 08:29 PM (IST) Updated:Sat, 21 Oct 2017 08:29 PM (IST)
संजय गुलेरिया नहीं लड़ेंगे चुनाव, सत्ती ने बनाया संयोजक
संजय गुलेरिया नहीं लड़ेंगे चुनाव, सत्ती ने बनाया संयोजक

नगरोटा सूरिया : समाजसेवी संजय गुलेरिया ने इस बार जवाली विधानसभा क्षेत्र से बतौर आजाद प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। यह फैसला उन्होंने शुक्रवार शाम करीब पाच घंटे तक चली समर्थकों के साथ बैठक में लिया। बैठक में भाजपा संगठन जिला नूरपुर के चुनाव प्रभारी राजेश वर्मा भी शरीक हुए। उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से टिकट देने में कोई चूक जरूर हुई है, लेकिन यह भी कहा कि संजय सहित पुराने कार्यकर्ताओं को पार्टी में सम्मानजनक स्थान दिया जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने पत्र जारी कर संजय गुलेरिया को भाजपा संगठन जिला नूरपुर के विधानसभा क्षेत्रों इंदौरा, फतेहपुर, नूरपुर व जवाली का चुनाव संयोजक नियुक्त किया है। बैठक में पूर्व मंत्री हरबंस राणा, ब्लॉक पंचायत समिति उपाध्यक्ष बलवीर पठानिया, भीखम पगडोत्रा, सतविंदर गोल्डी, दिलबाग राणा, डॉ. रजिंदर, सुरिंदर शर्मा, सिद्धपुर घाड़ पंचायत प्रधान परमजीत कौर, कुठेड़ पंचायत उपप्रधान सुशील कुमार, कटोरा पंचायत प्रधान कुलदीप व जगदीप सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी