Himachal News: खुशखबरी! कुल्‍लू-मनाली एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना हुई पहली फ्लाइट, वॉटर कैनन की दी गई सलामी

Kullu Manali To Dehradun Flight हिमाचल प्रदेश के कुल्‍लू-मनाली एयरपोर्ट (Kullu Manali Airport) से देहरादून के लिए फ्लाइट शुरू की गई है। कुल्‍लू-मनाली एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट रवाना की गई। इस दौरान एयरलाइन स्टाफ और यात्रियों की मौजूदगी में फ्लाइट को वॉटर कैनन की सलामी दी गई। वहीं कुल्‍लू मनाली एयरपोर्ट से देहरादून के लिए तीन दिन फ्लाइट संचालित की जाएगी।

By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma Publish:Tue, 18 Jun 2024 05:15 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2024 05:15 PM (IST)
Himachal News: खुशखबरी! कुल्‍लू-मनाली एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना हुई पहली फ्लाइट, वॉटर कैनन की दी गई सलामी
देहरादून के लिए रवाना हुई पहली फ्लाइट

HighLights

  • तीन दिन संचालित होगी फ्लाइट
  • कुल्‍लू के यात्री आसानी से पहुंच पाएंगे देहरादून

डिजिटल डेस्‍क, कुल्‍लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्‍लू-मनाली एयरपोर्ट से अब यात्रियों को देहरादून के लिए भी फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। मंगलवार को देहरादून के लिए कुल्‍लू मनाली भुंतर एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट शुरू की गई। इस दौरान देहरादून जाने वाली फ्लाइट को वॉटर कैनन की सलामी दी गई।

तीन दिन संचालित होगी फ्लाइट

कुल्‍लू मनाली एयरपोर्ट से देहरादून के लिए तीन दिन फ्लाइट संचालित की जाएगी। मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 8:30 बजे से फ्लाइट चलाई जाएगी। यात्रियों को अब देरादून पहुंचना आसान हो जाएगा।

#WATCH | Himachal Pradesh: Kullu Manali Airport gives a water cannon salute to the first flight from Kullu to Dehradun. The flight to Dehradun will operate on Tuesday, Thursday and Saturday. pic.twitter.com/orJOvOr1as

— ANI (@ANI) June 18, 2024

पहली फ्लाइट के उड़ान लेने से पहले यात्रियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित किया गया। साथ ही वॉटर कैनन की सलामी दी गई। जिसके बाद यात्री फ्लाइट में बैठकर देहरादून की ओर रवाना हुए। 

यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी से बचने के लिए हिमाचल आए पर्यटकों का छूटा पसीना, होटल और गेस्ट हाउस पैक; टेंट लगाकर रहने को मजबूर टूरिस्ट

chat bot
आपका साथी