Himachal By Election 2024: उपचुनाव में नाम वापसी के बाद 13 उम्मीदवार मैदान में, पढ़ें किस प्रत्याशी ने कहां से लगाया दांव

हिमाचल में तीन निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। इस क्रम में अब 10 जुलाई को उपचुनाव (Himachal By Election 2024) होना है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जिन सीटों पर उपचनाव होना है। वे हमीरपुर देहरा और नालागढ़ हैं। उपचुनाव में अब कुल 13 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।

By Parkash Bhardwaj Edited By: Prince Sharma Publish:Wed, 26 Jun 2024 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2024 07:42 PM (IST)
Himachal By Election 2024: उपचुनाव में नाम वापसी के बाद 13 उम्मीदवार मैदान में, पढ़ें किस प्रत्याशी ने कहां से लगाया दांव
हिमाचल में हमीरपुर, नालागढ़ और देहरा सीट पर उपचुनाव होंगे

HighLights

  • देहरा सीट से किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया
  • हमीरपुर व नालागढ़ में एक-एक निर्दलीय उम्मीदवार के नाम वापस लेने पर स्थिति साफ हुई
  • देहरा में 5, हमीरपुर में 3 व नालागढ़ में 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष

राज्य ब्यूरो, शिमला। विधानसभा स्पीकर द्वारा तीन निर्दलीय विधायकों के त्यागपत्र स्वीकार होने के बाद तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अब कुल 13 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।

निर्वाचन विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया कि तीन विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप-चुनावों में नामांकन वापसी के बाद अब कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

देहरा में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया तथा यहां कुल पांच, हमीरपुर में निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार के नामांकन वापसी के बाद अब तीन व नालागढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी गुरनाम सिंह की नामांकन वापसी के बाद अब पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

विधानसभा क्षेत्र देहरा

कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र में कमलेश (53) इंडियन नेशनल कांग्रेस, होशियार सिंह (57), भारतीय जनता पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी सुलेखा देवी (59), अरूण अंकेश स्याल (34) तथा एडवोकेट संजय शर्मा (56) चुनावी मैदान में हैैं।

विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से आशीष शर्मा (37) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), डॉ. पुष्पिंदर वर्मा (48) इंडियन नेशनल कांग्रेस तथा निर्दलीय प्रत्याशी नंद लाल शर्मा (64) चुनावी मैदान में हैैं।

विधानसभा क्षेत्र नालागढ़

नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से हरदीप सिंह बावा (44) इंडियन नेशनल कांग्रेस, के.एल. ठाकुर (64) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), किशोरी लाल शर्मा (46) स्वाभिमान पार्टी तथा निर्दलीय प्रत्याशी हरप्रीत सिंह (36) व विजय सिंह (36) चुनावी मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut: 'दादी और पिताजी के नाम पर बटोरते वोट और...', बिना नाम लिए कांग्रेस पर कंगना रनौत ने बोला हमला

chat bot
आपका साथी