Train Cancel: रेलवे पुल गिरने का बढ़ा खतरा, इन ट्रेनों को किया रद, यात्रियों की बढ़ी परेशानी; देखें गाड़ियों की पूरी लिस्ट

Train Cancel हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पर्यटनों की भारी भीड़ है। काफी संख्या में पर्यटक पहाड़ का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं। भीषण गर्मी में ठंडक पाने के लिए वादियों में जाना पसंद करते हैं। अभी शिमला में पर्यटन पीक पर है। लेकिन इस बीच रेलवे का पुल गिरने का खतरा बढ़ गया है। जिसे देखते हुए कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Sushil Kumar Publish:Sat, 22 Jun 2024 04:24 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2024 04:24 PM (IST)
Train Cancel: रेलवे पुल गिरने का बढ़ा खतरा, इन ट्रेनों को किया रद, यात्रियों की बढ़ी परेशानी; देखें गाड़ियों की पूरी लिस्ट
Train Cancel: इन ट्रेनों को किया रद, देखें लिस्ट।

HighLights

  • ट्रेनों की आवाजाही बंद।
  • इन ट्रेनों को किया रद।
  • शिमला में पर्यटन पीक पर।

जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के साथ लगते समरहिल में रेलवे पुल के गिरने का खतरा बन रहा है। रेलवे में एहतियात के तौर पर ट्रेनों की आवाजाही को बंद कर दिया है। इस ट्रैक से शिमला आने वाली सभी 7 ट्रेनों को रद कर दिया गया है।

रेलवे सेवाएं शिमला के लिए बंद होने से पर्यटन सीजन प्रभावित होगा। इन दिनों शिमला में पर्यटन पीक पर है। बाहरी राज्यों से पर्यटक ट्रेन के माध्यम से शिमला आते हैं। अचानक आई इस सूचना के बाद पर्यटक अपनी बुकिंग कैन्सल करवा रहे हैं।

इन ट्रेनों को किया रद

1. 52457/58 (KLK-SML-KLK)

2. 04506/05 (KLK-SML-KLK)

3.52451/52 (KLK-SML-KLK)

4. 52453/54 (KLK-SML-KLK)

5. 52459/60 (KLK-SML-KLK)

6.04563/64 (KLK-SML-KLK)

7. 52455/56 (KLK-SML-KLK)

ये सभी ट्रेनें कालका और शिमला के बीच चलती है। पुल के खतरे को देखते हुए रेलवे ने इन सभी सातों ट्रेनों को रद कर दिया है। जिसे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो। इन ट्रेनों की आवाजाही तभी बहाल की जाएगी, जब किसी भी प्रकार का कोई खतरा ना हो।

यह भी पढ़ें- Himachal News: 'हेलो...आग लगी है, पहले बताओ जमीन किसकी है'; सूचना देने पर कर्मचारी पूछने लगा अजीब सवाल, चौंका देगा मामला

chat bot
आपका साथी