रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक बोतलें नष्ट करेगी क्रश मशीन

जागरण संवाददाता, जम्मू : रेलवे स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने में सबसे अहम भूमिका पानी एवं क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 06:33 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 06:33 PM (IST)
रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक बोतलें नष्ट करेगी क्रश मशीन
रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक बोतलें नष्ट करेगी क्रश मशीन

जागरण संवाददाता, जम्मू : रेलवे स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने में सबसे अहम भूमिका पानी एवं कोल्ड ड्रिंक्स की खाली पड़ी बोतलें निभाती हैं। प्लास्टिक की इन बोतलों को नष्ट करने के लिए जम्मू रेलवे स्टेशन में बॉटल क्रश मशीन पहुंच गई है। सब कुछ ठीक रहा तो शनिवार तक मशीन को प्रयोग में लाया जाएगा। मशीन का प्रयोग बहुत ही सरल है। बोतल को मशीन के अंदर डाल कर एक बटन दबाने से बोतल नष्ट हो जाएगी। मशीन बिजली से चलेगी।

रेलवे स्टेशन में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मशीन को समाज सेवी संगठन की मदद से हासिल किया गया है। रेलवे स्टेशन में इस मशीन को लगाने की बहुत जरूरत थी। कोई भी व्यक्ति खाली बोतल को इस मशीन में डाल कर उसे नष्ट कर सकता है। प्लास्टिक की खाली बोतलों को नष्ट करना काफी कठिन काम है। इसलिए मशीन को लगाया जा रहा है। मौजूदा समय में बॉटल क्रश मशीन को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगाया जा रहा है। यदि इस मशीन के नतीजे बेहतर निकले तो प्लेटफॉर्म नंबर दो पर भी लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी