रेल हादसे पर आजाद व उमर ने दुख जताया

राज्य ब्यूरो, जम्मू : राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Oct 2018 11:08 PM (IST) Updated:Fri, 19 Oct 2018 11:08 PM (IST)
रेल हादसे पर आजाद व उमर ने दुख जताया
रेल हादसे पर आजाद व उमर ने दुख जताया

राज्य ब्यूरो, जम्मू : राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अमृतसर में रेल ट्रैक पर हुए हादसे में लोगों के मारे जाने पर दुख जताया है।

आजाद ने इस हादसे को दुखद करार देते हुए कहा कि इस दुख की धड़ी में वह शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं। एकसाथ इतने अधिक लोगों की मौत बहुत बड़ी त्रासदी है। सरकार को चाहिए कि वह पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग करे। पंजाब सरकार रेल हादसे के घायलों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था करे।

उमर ने शुक्रवार को सोशल साइट ट्वीटर पर लिखा है कि यह बददिमागी है और इस त्रासदी से बचा जा सकता था। उन्होंने लिखा है कि यह दुखद है कि रेल हादसे के बाद भी मौके पर खड़े कई लोग इस तरह से वीडियो बनाते रहे, जैसे कुछ हुआ ही नहीं। हादसे की वीडियो देखने के बाद अंदाजा होता है कि त्रासदी का स्तर क्या था।

दूसरी ओर क्षेत्रीय रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य विरेन्द्रजीत ¨सह ने भी रेल हादसे पर दुख का इजहार किया है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों व घायलों को सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाना चाहिए। उन्होंने शोक की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों को सांत्वना भी दी।

chat bot
आपका साथी