Jammu : कोरोना के बढ़ते मामले में मंडलायुक्त हुए सतर्क, दोगुना टेस्ट करने के दिए निर्देश

जम्मू के नवनियुक्त मंडलायुक्त डा. राघव लंगर ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन का दौरा कर वहां पर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की। उन्होंने कोरोना जांच दोगुना करने को कहा। उनके साथ जम्मू के डिप्टी कमिश्नर अंशुल गर्ग भी थे।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 08:55 PM (IST) Updated:Fri, 19 Mar 2021 08:56 PM (IST)
Jammu : कोरोना के बढ़ते मामले में मंडलायुक्त हुए सतर्क, दोगुना टेस्ट करने के दिए निर्देश
मंडलायुक्त डा. राघव लंगर ने रेलवे स्टेशन का दौरा कर कोरोना संक्रमण को रोकने के कदमों की समीक्षा की

जम्मू, राज्य ब्यूरो : प्रदेश में फिर से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले पर मंडलायुक्त सतर्क हो गए हैं। जम्मू के नवनियुक्त मंडलायुक्त डा. राघव लंगर ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन का दौरा कर वहां पर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की। उन्होंने कोरोना जांच दोगुना करने को कहा। उनके साथ जम्मू के डिप्टी कमिश्नर अंशुल गर्ग, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर सतीश शर्मा के अलावा स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी भी थे। रेलवे स्टेशन में तैनात डाक्टरों की टीम ने मंडलायुक्त को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए गए प्रबंधों के बारे में जानकारी दी। 

उन्हें बताया गया कि रेलवे स्टेशन में स्वास्थ्य विभाग की टीमें चौबीस घंटे तैनात हैं। बाहर से आने वाले सभी यात्रियों का स्टेशन पर ही टेस्ट किया जाता है। हर दिन रेलवे स्टेशन पर करीब चार हजार लोगों के टेस्ट किए जाते हैं। अगर कोई संक्रमित आता है तो लक्षण वाले मरीजों को अस्पताल और बिना लक्षण वालों को घरों में भेजा जाता है। अगर कोई अपने घर में अपने आपको आइसोलेट करने में असमर्थ रहता है तो उसे गांधीनगर के जच्चा-बच्चा अस्पताल में भेज दिया जाता है।

डिवीजनल कमश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बाहर से आने वाले सभी यात्रियों पर सख्त नजर रखी जाए और किसी को भी बिना टेस्ट के नहीं जाने दिया जाए। उन्होंने कोरोना के मामलों को पहले से जारी दिशा निर्देशों के तहत ही निपटाने को कहा। उन्होंने एसओपी का भी सख्ती के साथ पालन करने को कहा। उन्होंने लोगों से भी प्रशासन के साथ सहयोग बनाए रखने को कहा। उन्होंने कोविड 19 के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि आरटीपीसीआर और रैपिड दोनों ही टेस्टों की संख्या दोगुना कर दी जाए। उन्होंने आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या के अनुसार ही कदम उठाने को कहा।

chat bot
आपका साथी