National Panchayat Award: जम्मू-कश्मीर की पांच पंचायतों ने जीते प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड

National Panchayat Award कठुआ जिला के हीरानगर की ग्राम पंचायत कूटा काे नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार मिला है। कुपवाड़ा जिला के ब्लाक रेडी चोकीबल की ग्राम पंचायत पंचगम ने ग्राम पंचायत विकास योजना अवार्ड हासिल किया है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 07:27 AM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 07:27 AM (IST)
National Panchayat Award: जम्मू-कश्मीर की पांच पंचायतों ने जीते प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड
ये पंचायतें अन्य पंचायतों के लिए रोल माडल बनेगी और अन्य पंचायतों को रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करेगी।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की पांच ग्राम पंचायतों ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड जीत कर जम्मू कश्मीर का गौरव बढ़ाया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बेहतर प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को मुबारक बाद दी है।

बारामुला जिला के ब्लाक कंडी रफियाबाद की ग्राम पंचायत कंगरूसा और बड़गाम जिला के ब्लाक सोईबंग की ग्राम पंचायत हाकरमुला ने दीन दयाल उपाध्याय सशक्तिकरण पुरस्कार जीता है।

कठुआ जिला के हीरानगर की ग्राम पंचायत कूटा काे नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार मिला है। कुपवाड़ा जिला के ब्लाक रेडी चोकीबल की ग्राम पंचायत पंचगम ने ग्राम पंचायत विकास योजना अवार्ड हासिल किया है।

बारामुला जिला के ब्लाक नाडीहाल की ग्राम पंचायत ने बाल मैत्री ग्राम पंचायत अवार्ड जीता है। राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड 2021 प्रदान किए। प्रधानमंत्री ने विजेता ग्राम पंचायतों की अवार्ड राशि को सीधे ही पंचायतों के खाते में डाले।

उपराज्यपाल ने पंचायतों के बेहतर प्रदर्शन के लिए सरपंचों और अन्य सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि जन सेवाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने में प्रतिनिधियों ने अहम भूमिका निभाई। ये पंचायतें अन्य पंचायतों के लिए रोल माडल बनेगी और अन्य पंचायतों को रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करेगी। ग्रामीण विकास के कार्यक्रमों की प्रभावी तरीके से निगरानी और पंचायतों को मजबूत बनाने से ही पांच पंचायतें अवार्ड हासिल करने में सफल रही है।

chat bot
आपका साथी