'जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान', उत्तरी सेना कमांडर का बयान

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी और अनंतनाग में इस समय आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। इसी बीच उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बयान जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) जम्मू कश्मीर में शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए विदेशी आतंकियों की घुसपैठ कराने की पूरी कोशिश कर रहा है। वहीं सेना इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।

By Deepak SaxenaEdited By: Publish:Wed, 13 Sep 2023 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 13 Sep 2023 07:21 PM (IST)
'जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान', उत्तरी सेना कमांडर का बयान
उत्तरी सेना कमांडर उपेंद्र द्विवेदी बोले पाकिस्तान भारत में आतंकियों की घुसपैठ की कर रहा कोशिश (फाइल फोटो)।

जम्मू, पीटीआई: उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने बुधवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने अपने जारी बयान में कहा कि जम्मू कश्मीर में प्रगति कार्यों को देखते हुए पाकिस्तान, आंतरिक सुरक्षा में बाधा डालतने के लिए विदेशी आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की पूरी कोशिश कर रहा है।

जम्मू सेना की उत्तरी कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा है कि पाकिस्तान विदेशी आतंकी भेज कर जम्मू कश्मीर की खुशहाली को ग्रहण लगाने की साजिशें कर रहा है। सेना उसकी इन साजिशों को कभी कामयाब नहीं होने देगी।

जम्मू कश्मीर में प्रगति को लेकर तिलमिलाया पाकिस्तान

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू शहर के बाहरी इलाके जगती में आईआईटी परिसर में नॉर्थ टेक संगोष्ठी के मौके पर संवाददाताओं से कहा कि यह जम्मू-कश्मीर में हम जो प्रगति कर रहे हैं उसके कारण पाकिस्तान की तरफ से ये हरकतें की जा रही हैं। साल 2022 में 1.88 करोड़ से अधिक पर्यटक जम्मू-कश्मीर आये। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि इस साल 2.25 करोड़ पर्यटक आएं और वे प्रगति की इस यात्रा को रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे।

पंजाब और नेपाल के रास्ते देश में करते घुसपैठ

राजौरी मुठभेड़ के बारे में एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पुंछ और राजौरी में हमने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर ही विदेशी आतंकवादियों को मार गिराने की कोशिश की। लेकिन, कुछ लोग पंजाब और नेपाल के रास्ते सड़क मार्ग से आते हैं और यहां कुछ हरकतें करने की कोशिश करते हैं। हमने इस हालिया मुठभेड़ में अच्छी कार्रवाई की है। जिसमें हमारा एक जवान भी शहीद हो गया है।

सेना का एक जवान शहीद

आतंकवादियों की गोलीबारी में खोजी कुत्ते केंट की मौत पर उन्होंने कहा कि हमारे केंट ने अपने हैंडलर को बचाने के लिए अपनी जान दे दी। उसने सबसे पहले आगे बढ़कर आतंकवादी पर हमला किया। सुदूर नरला गांव में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। गोलीबारी में सेना के एक जवान और सेना की डॉग यूनिट की छह वर्षीय मादा लैब्राडोर केंट की भी मौत हो गई, जबकि तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

ये भी पढ़ें: Jammu: आतंकी ठिकाने में घुसकर दुश्मनों को मार गिराने में सक्षम होगा ‘म्यूल’, जानिए इसकी खासियत

chat bot
आपका साथी