मीरां साहिब में पटरी बस्ती के लोग करेंगे महापंचायत

संवाद सहयोगी मीरां साहिब गुलाम कश्मीर से आकर रेलवे पटरी बस्ती में बसने वाले लोगों ने वी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Feb 2021 06:19 AM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2021 06:19 AM (IST)
मीरां साहिब में पटरी बस्ती के लोग करेंगे महापंचायत
मीरां साहिब में पटरी बस्ती के लोग करेंगे महापंचायत

संवाद सहयोगी, मीरां साहिब : गुलाम कश्मीर से आकर रेलवे पटरी बस्ती में बसने वाले लोगों ने वीरवार को लगातार छठे दिन भी केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने गांव टिडे कलां से कुलियां तक पैदल रैली निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने टिडे कला मुख्य चौक पर कहा कि वे लोग छह दिन से पुराने सियालकोट रेलवे लाइन पर छोटी ट्रेन चलाने के फैसले के खिलाफ विरोध जता रहे हैं, मगर अभी तक प्रशासन के किसी बड़े अधिकारी ने इस मामले को लेकर किसी तरह का कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। इसके चलते सिर्फ प्रशासन के प्रति लोगों में रोष है। इस दौरान रिफ्यूजी नेता ओमप्रकाश खजूरिया, पूर्व सरपंच सुखवंत सिंह सोढी, कामरेड सरूप सिंह आदि ने कहा कि अगले तीन-चार दिनों के अंदर क्षेत्र में रेलवे पटरी बस्ती में बसने वाले लोगों के साथ विचार-विमर्श करने के लिए किसी स्थान पर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। आंदोलन को तेज करने के लिए उसमें पूरी रणनीति बनाई जाएगी। लोग इसके लिए भी तैयार रहें। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि लगता है कि सरकार गुलाम कश्मीर से आए हुए लोगों के विरोध प्रदर्शन को अभी तक हल्के में ले रही है। सरकार को नींद से जगाने के लिए अब महापंचायत का सहारा लेना पड़ेगा और अगर सरकार ने जल्द से जल्द पुराने सियालकोट रेलवे लाइन पर छोटी ट्रेन चलाने का इरादा नहीं त्यागा तो लोग उग्र प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर बिशन दास, सुभाष चंद्र, बिक्रमजीत सिंह, तिलक राज, गारू राम, कृष्ण लाल शर्मा आदि सहित कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी