रेल कर्मियों को प्रधानमंत्री बीमा योजना की दी जानकारी

जागरण संवाददाता, जम्मू : रेलवे स्टेशन में कार्यरत ग्रुप डी कर्मियों (चतुर्थ श्रेणी) को प्रधानमंत्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 09:24 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 01:41 AM (IST)
रेल कर्मियों को प्रधानमंत्री  बीमा योजना की दी जानकारी
रेल कर्मियों को प्रधानमंत्री बीमा योजना की दी जानकारी

जागरण संवाददाता, जम्मू : रेलवे स्टेशन में कार्यरत ग्रुप डी कर्मियों (चतुर्थ श्रेणी) को प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में जानकारी दी गई।

जम्मू रेलवे स्टेशन में तैनात स्टेशन डायरेक्टर नवीन कुमार ने सफाई कर्मचारियों, कैट¨रग स्टाफ और रेलवे कर्मचारियों के साथ बैठक की। स्टेशन डायरेक्टर ने कर्मचारियों को कहा कि मौजूदा दौर में भागदौड़ भरी इस ¨जदगी में किसी के साथ भी अनहोनी हो सकती है। ऐसे में उन्हें अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए बीमा करवाना अनिवार्य है। साल में मात्र 12 रुपये से कोई भी अपना जीवन बीमा करवा सकता है। इसी प्रकार साल में 330 रुपये देकर स्वास्थ्य बीमा करवाया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को यह बीमा योजना तोहफे के तौर पर दी है। स्टेशन डायरेक्टर ने कर्मचारियों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया। कमर्शियल इंस्पेक्टर अश्विनी सैनी ने कर्मचारियों को बीमा करवाने के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर स्टेशन सुप¨रटेंडेंट अजय गुप्ता के अलावा अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी