Jammu Kashmir: रेलवे प्लेटफार्म टिकट 10 रुपये से बढ़कर 50 रुपये हुआ, यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए लिया फैसला

राजेश अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए उपाय कर रही है। इसी कड़ी में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य बढ़ाया जा रहा है।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 05:59 PM (IST) Updated:Fri, 19 Mar 2021 05:59 PM (IST)
Jammu Kashmir: रेलवे प्लेटफार्म टिकट 10 रुपये से बढ़कर 50 रुपये हुआ, यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए लिया फैसला
ए-1 और ए श्रेणी के रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट का मूल्य 10 से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया

जम्मू, जागरण संवाददाता : देश भर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए रेल प्रशासन ने रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। फिरोजपुर डिवीजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) राजेश अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए उपाय कर रही है। इसी कड़ी में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य बढ़ाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार 19 मार्च से ए-1 और ए श्रेणी के रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट का मूल्य 10 से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है। इन श्रेणियों में जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और ऊधमपुर स्टेशन भी शामिल हैं। इसी प्रकार बी श्रेणी के रेलवे स्टेशन में कठुआ शामिल है। यहां प्लेटफार्म टिकट का मूल्य 10 से बढ़ाकर 40 रुपये किया गया है। यह वृद्धि यात्रियों के हित को ध्यान में रखते हुए की गई है।

डीआरएम ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर आने वाले लोग प्लेटफार्म टिकट को अनारक्षित टिकट प्रणाली से हासिल कर सकते हैं। इससे पूर्व भी बीत वर्ष मार्च माह में भी जब कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े थे तो भी रेलवे स्टेशन में भीड़ को कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट के मूल्य बढ़ा दिए गए थे। बाद में टिकट बढ़ोतरी के फैसले को वापस कर दिया गया था।

chat bot
आपका साथी