Jammu News: पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, जानें किस अधिकारी को कहां की मिली नई कमान

Jammu Kashmir News जम्मू जोन के आइजीपी आनंद जैन ने जम्मू संभाग के करीब 50 पुलिस इंस्पेक्टरों (Jammu 50 Inspectors Transferred) के रेंज बदल दिए हैं। अरुण भगत को जम्मू-कठुआ-साम्बा रेंज दिया गया है। सुमित शर्मा को डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज मिला है। मोहम्मद सादिक को ऊधमपुर-रियासी रेंज का प्रभार मिया गया है। समीर अहमद भट्ट को राजौरी-पुंछ रेंज में भेजा गया।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Mon, 26 Feb 2024 12:44 PM (IST) Updated:Mon, 26 Feb 2024 12:44 PM (IST)
Jammu News: पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, जानें किस अधिकारी को कहां की मिली नई कमान
Jammu News: पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आइजीपी) आनंद जैन ने संभाग में तैनात 50 पुलिस इंस्पेक्टरों के रेंज बदले। आदेश के तहत डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज में तैनात इंस्पेक्टर अमित कटोच, संदीप परिहार, पदम देव सिंह, संजय कुमार मन्हास, नईम उल हक, मोहम्मद अफजल, विजय कोतवाल, विक्रम परिहार, जतिंदर सिंह को जम्मू कठुआ साम्बा रेंज में भेजा गया है।

मोहम्मद फारूक, परवेज अहमद, मुश्ताक अहमद, शाह नवाज गिरी, शाहिर इकबाल, नजीर अहमद, फिरदौस अहमद, इम्तियाज अहमद, समीर अहमद भट्ट को राजौरी-पुंछ रेंज में तबादला किया। अरुण भगत को जम्मू कठुआ साम्बा रेंज में भेजा गया।

वहीं, इसी आदेश के तहत जम्मू-कठुआ-सांबा रेंज में तैनात इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह, सिकंदर सिंह, अर्जुन मंगोत्रा, नवीन अंगराल, सुदेश कुमार, विजय कुमार, शाम लाल, सुमित शर्मा को डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज में भेजा गया।

यह भी पढ़ें: Jammu News: कुलगाम में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

विकास डोगरा, सुशील कुमार, मोहम्मद सादिक को ऊधमपुर-रियासी रेंज में भेजा गया। राजौरी पुंछ रेंज में तैनात इंस्पेक्टर रणवीर सिंह, शकील अहमद, सज्जाद इकबाल, राजवीर सिंह, राजा अली, दानिश मकबूल, ताहिर युसूफ, विशाल कुमार, अरुण सिंह और करनैल सिंह को डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज में भेजा गया।

इंस्पेक्टर राजेश जसरोटिया, सुमन सिंह महिला इंस्पेक्टर इशा महाजन को जम्मू-सांबा -कठुआ रेंज में भेजा गया। जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज में तैनात इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह को ऊधमपुर रियासी रेंज, रणवीर सिंह को भी ऊधमपुर रियासी में भेजा गया। राजौरी-पुंछ रेंज में तैनात इंस्पेक्टर सुनील सिंह को ऊधमपुर-रियासी, रवि कांत, सुधीर सडोत्रा को ऊधमपुर-रियासी और खलील अहमद को भी ऊधमपुर रियासी रेंज में भेजा गया।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी आज कटड़ा इंटर मॉडल स्टेशन का करेंगे शिलान्यास, 554 Railway Stations का होगा कायाकल्प

chat bot
आपका साथी