सेना ने सर्जिकल स्‍ट्राइक से किया इन्‍कार, कहा- घुसपैठ की कोशिश थी, उसे विफल बनाया गया

डिस्क्लेमर सेना ने गुलाम जम्‍मू कश्‍मीर में सर्जिकल स्‍ट्राइक से इन्‍कार किया है। सेना ने साफ किया क‍ि घुसपैठ की कोशिश हुई थी और सेना ने उसे विफल बना दिया था। एक बयान जारी कर डिफेंस पीआरओ ने बताया क‍ि दैनिक जागरण में प्रकाशित भारतीय सेना के सर्जिकल स्‍ट्राइक के समाचार को खारिज करती है। इसे आधकिारिक स्रोतों से पुष्‍ट नहीं किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Tue, 22 Aug 2023 12:40 AM (IST) Updated:Tue, 22 Aug 2023 08:38 PM (IST)
सेना ने सर्जिकल स्‍ट्राइक से किया इन्‍कार, कहा- घुसपैठ की कोशिश थी, उसे विफल बनाया गया
सेना ने गुलाम जम्‍मू कश्‍मीर में सर्जिकल स्‍ट्राइक से इन्‍कार किया है।

HighLights

  • सेना ने साफ किया क‍ि घुसपैठ की कोशिश हुई थी और सेना ने उसे विफल बना दिया था
  • दो आतंकी जख्‍मी हुए या मारे गए
  • एके 47, मैगजीन, हैंड ग्रेनेड और पाकिस्‍तान में बनी दवाइयां बरामद हुईं
  • सेना ने गुलाम जम्‍मू कश्‍मीर में सर्जिकल स्‍ट्राइक से इन्‍कार किया है

नई दिल्‍ली। सेना ने गुलाम जम्‍मू कश्‍मीर में सर्जिकल स्‍ट्राइक से इन्‍कार किया है। सेना ने साफ किया क‍ि घुसपैठ की कोशिश हुई थी और सेना ने उसे विफल बना दिया था।

एक बयान जारी कर डिफेंस पीआरओ ने बताया क‍ि दैनिक जागरण में प्रकाशित भारतीय सेना के सर्जिकल स्‍ट्राइक के समाचार को खारिज करती है। इसे आधकिारिक स्रोतों से पुष्‍ट नहीं किया गया है।

उन्‍होंने बताया क‍ि 21 अगस्‍त को हमीरपुर क्षेत्र से घुसपैठ की कोशिश हुई थी और सेना ने उसे नाकाम बना दिया था। इसमें दो आतंकी जख्‍मी हुए या मारे गए और एके 47, मैगजीन, हैंड ग्रेनेड और पाकिस्‍तान में बनी दवाइयां बरामद हुईं।

chat bot
आपका साथी