ट्रेन में संदिग्ध दिखे तो तुरंत सूचित करें : एसएसपी

संवाद सहयोगी, कटड़ा : श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन पर जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु मां वैष्ण्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Oct 2018 09:13 PM (IST) Updated:Tue, 09 Oct 2018 09:13 PM (IST)
ट्रेन में संदिग्ध दिखे तो तुरंत सूचित करें : एसएसपी
ट्रेन में संदिग्ध दिखे तो तुरंत सूचित करें : एसएसपी

संवाद सहयोगी, कटड़ा : श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन पर जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं, की सुरक्षा का जिम्मा जीआरपीएफ व आरपीएफ के कंधों पर है। रेलवे पुलिस ने बुधवार से शुरू हो रहे नवरात्र महोत्सव पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

एसएसपी जीआरपी रंजीत ¨सह संब्याल ने बताया कि नवरात्र महोत्सव को ध्यान में रखते हुए रेलवे पुलिस पूरी तरह चौकस है। हर ट्रेन में यात्रियों व उनके सामान की गहनता से जांच की जा रही है। यात्रियों को सूचित किया जा रहा है कि अगर ट्रेन में कोई संदिग्ध नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने बताया कि नवरात्र महोत्सव को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है और उन्हें पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे ट्रैक पर रात्रि गश्त बढ़ाई गई है। श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन के साथ लगते प्रवेश द्वारों पर भी जवानों की तैनाती की गई है। सादी वर्दी में सुरक्षाबल नजर रखे हुए हैं। रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के सामान की जांच एक्सरे मशीन से की जा रही है। डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है। इससे पहले एसएसपी रेलवे रंजीत ¨सह संब्याल, डीएसपी बोधराज, थाना प्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने जवानों के साथ रेलवे स्टेशन का दौरा कर सुरक्षा की बारीकी से जांच की। उन्होंने जवानों को हिदायत दी है कि सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता न करें।

chat bot
आपका साथी