हावड़ा-बोकारो पैसेंजर ट्रेन चलाने की उठी मांग

संवाद सहयोगी तालगड़िया दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 07:59 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 07:59 PM (IST)
हावड़ा-बोकारो पैसेंजर ट्रेन चलाने की उठी मांग
हावड़ा-बोकारो पैसेंजर ट्रेन चलाने की उठी मांग

संवाद सहयोगी, तालगड़िया : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर चलने वाली लोकल ट्रेन का परिचालन बंद रहने से चंदनकियारी के ग्रामीणों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। तालगड़िया समेत अन्य गावों के लिए महुदा धनबाद जाने के लिए सुलभ साधन है। कोरोना काल में यह सभी ट्रेनें बंद हैं। अब स्थानीय लोगों में हावड़ा से भाया बोकारो रांची तक चलने वाली हावड़ा-बोकारो ट्रेन तथा गोमो-खड़गपुर यात्री ट्रेन की परिचालन शुरू कराने की मांग उठने लगी है।

लोगों का कहना है कि हावड़ा-बोकारो तथा गोमो-खड़गपुर यात्री ट्रेन चंदनकियारी के लोगों के लिए यातायात का सुलभ साधन है। इसके बंद रहने से भोजूडीह, शिवबाबूडीह, तालगड़िया समेत विभिन्न स्टेशनों के आसपास के ग्रामीण यात्रियों की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस क्षेत्र के लोगों को हावड़ा-बोकारो ट्रेन झारखंड प्रदेश के राजधानी रांची आने जाने का एक प्रमुख साधन है। वहीं गोमो-खड़गपुर बंगाल के लिए मुख्य साधन है। ऐसे में इन दो ट्रेने के बंद रहने से लोगों को अपने गंतव्य तक आने जाने के लिए बाध्य होकर अतिरिक्त खर्च कर सड़क यातायात का सहारा लेना पड़ रहा है। भोजूडीह निवासी सागर लाल महथा, प्रेम गोप, निर्मल धामी, राधेश्याम सिंह, सुबल भैया, अजीत महथा, तीरथ महथा, प्रदीप मुखर्जी, तपन चटर्जी, रतन दे, धनु गोराई, विजय कुमार महली ने रेल मंत्रालय से यात्री ट्रेन के परिचालन की मांग की है।

chat bot
आपका साथी