डीआरएम ने अधूरा निर्माण जल्द पूरा करने को कहा

बोकारो : मंडल रेल प्रबंधक शरद कुमार श्रीवास्तव (डीआरएम) ने बुधवार को भोजूडीह-बोकारो र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 09:00 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 09:00 PM (IST)
डीआरएम ने अधूरा निर्माण जल्द पूरा करने को कहा
डीआरएम ने अधूरा निर्माण जल्द पूरा करने को कहा

बोकारो : मंडल रेल प्रबंधक शरद कुमार श्रीवास्तव (डीआरएम) ने बुधवार को भोजूडीह-बोकारो रेलखंड का निरीक्षण किया। टीटी लाइन पर पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए करीब दो बजे बोकारो स्टेशन पहुंचे। बोकारो पहुंचने से पहले डीआरएम ने भोजूडीह स्टेशन पर साफ-सफाई का जायजा लिया उसके बाद बोकारो स्टेशन पहुंचने पर सीधे रेलवे कॉलोनी, रेलवे अस्पताल, इलेक्ट्रिक शेड, आरओएच डीपो और गुड शेड्स का विस्तार से निरीक्षण किया। 21 दिसंबर को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक का बोकारो दौरा है जिसे देखते हुए स्टेशन पर सभी चीजों को दुरुस्त किया जा रहा है। डीआरएम ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक और दो का निरीक्षण किया कुछ खामियां दिखी जिसे तुरंत दूर करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। इस दौरान डीआरएम प्लेटफार्म एक बने कंट्रोल रूम में कुछ समय बिताया। मौके पर सीनियर डीईएन हरसिमरन ¨सह, सीनियर डीसीएम एके चौधरी, सीनियर सीएमएस केबी साहा, क्षेत्रीय रेल प्रबंधक एस टंगबालन, स्टेशन प्रबंधक एके हलधर, सीआई उत्तम कुमार, चंद्रभूषण सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने पर जोर : मंडल रेल प्रबंधक ने बोकारो स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि बोकारो स्टेशन को हाइटेक स्टेशन की तरह विकसित किया जाएगा। स्टेशन के सर्कुले¨टग क्षेत्र को बढ़ाते हुए पीक एंड ड्रॉप की सुविधा बढ़ाने को जल्द ही लागू किया जाएगा ताकि यात्रियों को स्टेशन आने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।

chat bot
आपका साथी