पीएमसीएच कर्मचारी सहित जिले में मिले 24 नए मरीज

धनबाद जिले में शनिवार को कोरोना के 24 नए मरीज मिले हैं। धनबाद शहरी क्षेत्र में केवल 17 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें एक पीएमसीएच का कर्मचारी भी शामिल है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Dec 2020 06:40 AM (IST) Updated:Sun, 06 Dec 2020 06:40 AM (IST)
पीएमसीएच कर्मचारी सहित जिले में मिले 24 नए मरीज
पीएमसीएच कर्मचारी सहित जिले में मिले 24 नए मरीज

धनबाद : जिले में शनिवार को कोरोना के 24 नए मरीज मिले हैं। धनबाद शहरी क्षेत्र में केवल 17 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें एक पीएमसीएच का कर्मचारी भी शामिल है। इसके अलावा झरिया में छह और बाघमारा में एक संक्रमित मरीज पाया गया। सामान्य जांच में इन मरीजों में संक्रमण की पुष्टि जिला प्रशासन ने की। सभी मरीजों को कोविड अस्पताल व केयर सेंटर में भर्ती कराते हुए इलाज शुरु कर दिया गया है। स्पेशल आरटीपीसीआर में 698, ट्रूनेट में 77 का लिया सैंपल :

इधर, स्पेशल आरटीपीसीआर ड्राइव में 698 तथा ट्रूनेट में 77 लोगों का सैंपल लिया गया। स्पेशल आरटी पीसीआर से सदर अस्पताल में 104, सीएचसी सदर 38, केंदुआडीह 33, झरिया 11, टुंडी 29, गोविदपुर 126, बाघमारा 6, तोपचांची 31, बलियापुर 13, फुलारिटांड 238, कुसमाटांड 2, डुमरिया 13, प्रखंड मुख्यालय निरसा 37 एवं सीएचसी निरसा में 17 तथा ट्रूनेट से सदर अस्पताल में 42, झरिया जोरापोखर चासनाला में 30 तथा राजेंद्र क्लब कतरास में पांच व्यक्तियों का सैंपल लिया गया। 770 रेल यात्रियों की जांच में सभी नेगेटिव :

अन्य राज्यों एवं जिलों से धनबाद आने वाले लोगों की कोरोना जांच करने के लिए जिला प्रशासन एवं मध्य पूर्व रेलवे ने मिलकर धनबाद तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस रेलवे स्टेशन में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव शुरू की है। स्पेशल ड्राइव में शनिवार को धनबाद रेलवे स्टेशन तथा गोमो में 770 यात्रियों की जांच की गई। इसमें सभी यात्री निगेटिव मिले। 32 मरीजों ने कोरोना को हराया :

कोरोना वायरस को हराकर शनिवार को 32 मरीज स्वस्थ हुए। उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल से आठ, पीएमसीएच कैथ लैब से सात सहित विभिन्न अस्पतालों 32 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम क्वारंटाइन में उनके घर भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी