India Budget 2021: पीपीपी मोड पर होगा सोननगर-गोमो सेक्शन डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण, ट्वीट कर रघुवर ने दी बधाई

वित्त मंत्री के बजट भाषण खत्म होते ही झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने गोमो सोन नगर फ्रेट कॉरिडोर निर्माण संबंधी ट्वीट किया है। रघुवर दास ने ट्वीट में कहा है कि फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण से झारखंड को बड़ा फायदा होगा।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 01 Feb 2021 04:44 PM (IST) Updated:Mon, 01 Feb 2021 04:44 PM (IST)
India Budget 2021: पीपीपी मोड पर होगा सोननगर-गोमो सेक्शन डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण, ट्वीट कर रघुवर ने दी बधाई
माल ढुलाई के लिए बन रहा रेलवे का ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। वाया धनबाद पश्चिम बंगाल के डानकुनी से लुधियाना तक बनने वाले पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को लेकर भी बजट में अहम घोषणा हुई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ने बिहार के सोन नगर से झारखंड के धनबाद जिला स्थित गोमो रेलवे स्टेशन तक 263.7 किलोमीटर लंबे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर निर्माण पीपीपी मोड पर कराने का ऐलान किया है। इसके साथ ही गोमो से दानकुनी तक फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण भी पीपीपी आधारित ही होगा। गोमो से सोन नगर फ्रेट कॉरिडोर 2021-22 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है।

बजट में सोननगर-गोमो पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (263.7 KM) के निर्माण की घोषणा की गई है।

इससे झारखंड को विशेष तौर पर लाभ होगा।

झारखंड के कई जिले देश के विभिन्न क्षेत्रों से रेल के माध्यम से सीधे जुड़ेंगे, जिसका सीधा लाभ यहां के लोगों को मिलेगा।#AatmanirbharBharatKaBudget pic.twitter.com/Tyk3BKuUBD— Raghubar Das (@dasraghubar) February 1, 2021

वित्त मंत्री के बजट भाषण खत्म होते ही झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने गोमो सोन नगर फ्रेट कॉरिडोर निर्माण संबंधी ट्वीट किया है। भारतीय जनता पार्टी ने भी इसे ट्विटर पर वायरल किया है। रघुवर दास ने ट्वीट में कहा है कि फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण से झारखंड को बड़ा फायदा होगा। कई जिले रेल नेटवर्क से जुड़ सकेंगे। इस फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण से झारखंड को काफी लाभ होगा। यहां उद्योग-व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री रहते हुए रघुवर दास ने डेडिकेटेट फ्रेट कॉरिडोर निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण कराई थी। समय से परिोजना को पूरा करवाने के लिए लगातार प्रयास किए। इसलिए बजट में घोषणा हुई तो तुरंत ट्वीट किया।

chat bot
आपका साथी