Indian Railways IRCTC: 11 महीने बाद पटरी पर लाैटी ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, हावड़ा-धनबाद के बीच प्रतिदिन लगाएगी एक चक्कर

Indian Railways IRCTC धनबाद और हावड़ा के बीच ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो गया है। यह ट्रेन कोराना के कारण 22 मार्च 2020 से ही बंद थी। शनिवार सुबह हावड़ा से धनबाद के लिए खुली। यह ट्रेन प्रतिदिन हावड़ा और धनबाद के बीच एक चक्कर लगाएगी।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 10:26 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2021 10:26 AM (IST)
Indian Railways IRCTC: 11 महीने बाद पटरी पर लाैटी ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, हावड़ा-धनबाद के बीच प्रतिदिन लगाएगी एक चक्कर
हावड़ा और धनबाद के बीच चलती ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। रेलवे ने पश्चिम बंगाल और झारखंड के रेलयात्रियों को होली से पहले बड़ी राहत दी है। ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस का परिचान शुरू कर दिया है। यह ट्रेन हावड़ा से धनबाद के बीच प्रतिदिन एक फेरे लगाएगी। यह हावड़ा और धनबाद के यात्रियों के लिए लाइफ लाइन के समान है। यह हजारों लोगों को रोटी-रोटी भी प्रदान करती है। इसके माध्यम से कारोबार के सिलसिले में बड़ी संख्या में लोग हावड़ा और धनबाद के बीच आना-जाना करते हैं। शनिवार सुबह 6.15 बजे हावड़ा स्टेशन से धनबाद के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन शनिवार की शाम 4.20 बजे धनबाद से हावड़ा के लिए वापस लाैट जाएगी। 

22 मार्च, 2020 से थी बंद

कोरोना के मद्देनजर 22, मार्च, 2020 को देश में जनता कर्फ्यू लगाया गया था। उसी दिन से ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस बंद थी। होली जैसे त्योहार को देखते हुए आम लोगों की मांग पर पूर्व रेलवे ने ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन हावड़ा से धनबाद के बीच चलेगी। हावड़ा से खुलकर धनबाद आएगी। उसी दिन शाम को धनबाद से खुलकर वापस हावड़ा लाैट जाएगी। लॉकडाउन के दाैरान से ही ट्रेन के बंद रहने से आम लोगों को बड़ी परेशानी हो रही थी। धनबाद और हावड़ा के बीच ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस का कुमारधुबी, बराकर, आसनसोल, रानीगंज, दुर्गापुर जैसे स्टेशनों पर ठहराव होगा। 

chat bot
आपका साथी