31 जनवरी तक चलेगी गंगा-दामोदर और जनशताब्दी एक्सप्रेस

मौर्य एक्सप्रेस के बाद अब धनबाद से पटना जानेवाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के फेरों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। गंगा-दामोदर एक्सप्रेस अब 31 जनवरी तक चलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 11:45 PM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 11:45 PM (IST)
31 जनवरी तक चलेगी गंगा-दामोदर और जनशताब्दी एक्सप्रेस
31 जनवरी तक चलेगी गंगा-दामोदर और जनशताब्दी एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता, धनबाद : मौर्य एक्सप्रेस के बाद अब धनबाद से पटना जानेवाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के फेरों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। गंगा-दामोदर एक्सप्रेस अब 31 जनवरी तक चलेगी। वापसी में पटना से धनबाद के लिए इस ट्रेन को एक फरवरी तक चलाया जाएगा। इसके साथ ही रांची से पटना जानेवाली जनशताब्दी एक्सप्रेस के फेरे भी 31 जनवरी तक बढ़ा दिए गए हैं। रांची और पटना दोनों ओर से सफर करने वाले यात्री अब 31 तक सफर कर सकेंगे। पहले रेलवे ने दोनों ट्रेनों को 31 दिसंबर तक चलाने की घोषणा की थी। सोमवार को फेरे बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया।

चुकाना होगा स्पेशल ट्रेन का किराया, तत्काल कोटे से बुकिग नहीं : गंगा-दामोदर एक्सप्रेस स्पेशल बनकर ही चलेगी। इस वजह से यात्रियों को नियमित ट्रेन की तुलना में सभी श्रेणियों में अधिक किराया चुकाना होगा। इतना ही नहीं इस ट्रेन में रेलवे ने तत्काल कोटा भी बंद कर दिया है। फेरे बढ़ने के बाद भी यात्रियों को तत्काल टिकट बुक कराने की अनुमति नहीं मिलेगी। नए साल में मिल सकता है राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस का तोहफा

रांची, बोकारो और धनबाद के यात्रियों को उत्तर बिहार और ओडिशा पहुंचने को मिल जाएगा विकल्प

धनबाद : राउरकेला से रांची और धनबाद होकर जयनगर जानेवाली ट्रेन भी नए साल में पटरी पर लौट जाएगी। रेलवे ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पहले रांची से जयनगर के बीच चलने वाली ट्रेन को राउरकेला तक विस्तार की मंजूरी रेलवे बोर्ड ने पिछले महीने 23 नवंबर को ही दे दिया है। दोनों ओर से टाइम टेबल भी निर्धारित हो चुके हैं। जनवरी के दूसरे सप्ताह से ट्रेन चलने की संभावना जताई जा रही है। इस ट्रेन के चलने से रांची, बोकारो और धनबाद के यात्रियों को उत्तर बिहार के साथ-साथ ओडिशा पहुंचने का भी विकल्प मिल जाएगा। रेलवे बोर्ड से अब तक अनुमति नहीं मिली है। बोर्ड की मंजूरी मिलते ही राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस को चलाया जाएगा।

नीरज अंबष्ठ, डीआरएम रांची रेल मंडल

chat bot
आपका साथी