Indian Railways: ध्‍यान दीज‍िए! 15 को नहीं चलेगी जालियांवाला एक्सप्रेस, 17 को वापसी भी रद

सियालदह से अमृतसर जानेवाली जालियां वाला बाग स्पेशल ट्रेन 15 जनवरी को भी नहीं चलेगी। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से र रद कर दिया। सियालदह से नहीं चलने के कारण 17 जनवरी को अमृतसर से भी इस ट्रेन को रद कर दिया गया है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 08:43 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 03:06 PM (IST)
Indian Railways: ध्‍यान दीज‍िए! 15 को नहीं चलेगी जालियांवाला एक्सप्रेस, 17 को वापसी भी रद
सियालदह से अमृतसर जानेवाली जालियां वाला बाग स्पेशल ट्रेन 15 जनवरी को भी नहीं चलेगी। (प्रतीकात्‍म्‍क तस्‍वीर)

 धनबाद, जेएनएन : सियालदह से अमृतसर जानेवाली जालियां वाला बाग स्पेशल ट्रेन 15 जनवरी को भी नहीं चलेगी। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से इस ट्रेन को एक बार फिर रद कर दिया। सियालदह से नहीं चलने के कारण 17 जनवरी को अमृतसर से भी इस ट्रेन को रद कर दिया गया है।

ट्रेन के एकाएक रद होने से पंजाब जानेवाले यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी। पंजाब जानेवाली दूसरी ट्रेनों को पहले ही रद किए जाने की सूचना जारी कर दी गई थी। पर जालियांवाला एक्सप्रेस के रद होने की सूचना पहले जारी नहीं हुई थी।

14 जनवरी की देर रात पूर्व रेलवे ने ट्विटर पर ट्रेन रद होने की सूचना जारी की। धनबाद होकर चलने वाली कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस कोहरे की वजह से पूरे जनवरी तक पहले ही रद की जा चुकी है। धनबाद से फिरोजपुर जानेवाली गंगा-सतलज एक्सप्रेस के फेरे कम कर दिए गए हैं। इस वजह से जालियांवाला एक्सप्रेस की सारी सीटें फुल थीं जिसे एकाएक रद कर दिया गया। 

22 मार्च से बंद होने के बाद इस ट्रेन को 11 दिसंबर से दोबारा चलाने की घोषणा की गई थी। तभी से लगातार हर हफ्ते ट्रेन रद हो रही है। यात्रियों का कहना है कि जब ट्रेन लगातार रद हो रही है तो बेवजह टिकट बुकिंग कराकर यात्रियों को परेशान क्यों किया जा रहा है। सेकेंड सीटिंग से सेकेंड एसी तक जब पूरी ट्रेन फुल हो जाती है और यात्री सफर की तैयारी कर लेते हैं तो अचानक ट्विटर पर रद होने की सूचना जारी हो जाती है। पहले टिकट बुक करने के लिए लाइन लगना पड़ता है और फिर उसे रद कराने के लिए घंटों कतार में खड़े होने की नौबत आ जाती है। टिकट लौटाने पर पूरे पैसे तो लौट जाते हैं। पर स्टेशन आने-जाने और टिकट रद कराने में काफी वक्त बरबाद हो जाता है। अगर हर हफ्ते ट्रेन रद ही कर देनी है तो बुकिंग भी बंद दिया जाए।

chat bot
आपका साथी