IRCTC: भोजूडीह, महुदा और गोमो होकर 27 को चलेगी गोरखपुर-बढ़नी के लिए छठ स्पेशल ट्रेन, ट्रैफिक ब्लॉक से परेशानी

छठ से पहले पूर्वांचल जानेवाली ट्रेनों में लंबी वेटिंगलिस्ट है। हटिया से गोरखपुर जानेवाली ट्रेन में जगह नहीं है। यही हाल शालीमार से गोरखपुर जानेवाली ट्रेन का है। इसके मद्देनजर रेलवे ने शालीमार से गोरखपुर रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sun, 16 Oct 2022 04:54 PM (IST) Updated:Sun, 16 Oct 2022 04:54 PM (IST)
IRCTC:  भोजूडीह, महुदा और गोमो होकर 27 को चलेगी गोरखपुर-बढ़नी के लिए छठ स्पेशल ट्रेन, ट्रैफिक ब्लॉक से परेशानी
छठ से पहले पूर्वांचल जानेवाली ट्रेनों में लंबी वेटिंगलिस्ट है। हटिया से गोरखपुर जानेवाली ट्रेन में जगह नहीं है।

जागरण संवाददाता, धनबाद : छठ से पहले पूर्वांचल जानेवाली ट्रेनों में लंबी वेटिंगलिस्ट है। हटिया से गोरखपुर जानेवाली ट्रेन में जगह नहीं है। यही हाल शालीमार से गोरखपुर जानेवाली ट्रेन का है। इसके मद्देनजर रेलवे ने शालीमार से गोरखपुर रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। शालीमार से बढ़नी तक 27 अक्टूबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी। छठ से पहले पूर्वांचल जानेवाली ट्रेन बंगाल में रहने वाले पूर्वांचल के लोगों के साथ-साथ झारखंड के यात्रियों को भी वाराणसी, जौनपुर, मऊ और गोरखपुर तक पहुंचने का विकल्प देगी। शालीमार से चलने वाली ट्रेन सांतरागाछी, खड़गपुर, टाटा और पुरुलिया के साथ ही भोजूडीह, महुदा और गोमो होकर चलेगी। वापसी में बढ़नी से 29 अक्टूबर को चलेगी।

दूसरी ओर, जसीडीह-झाझा के बीच चार नवंबर तक अलग-अलग दिनों में ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। हफ्ते में तीन दिन ट्रैफिक ब्लॉक होने की वजह से ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रविवार को दोपहर 12:45 से शाम 4:45, मंगलवार को दोपहर 1:10 से शाम 5:10 और शुक्रवार को दोपहर 1:00 से 5:00 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। ब्लॉक के दौरान 13207 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस पटना के बदले जसीडीह से झाझा तक चलेगी। वापसी में 13208 पटना-जसीडीह एक्सप्रेस झाझा से जसीडीह तक ही चलेगी। इसके साथ ही 18183 टाटा -दानापुर एक्सप्रेस आसनसोल मंडल में 165 मिनट रोक कर चलाई जाएगी। पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया कि अप मेन लाइन पर होनेवाले मेंटेनेंस के मद्देनजर ब्लॉक लिया गया है। 

स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल  08117 शालीमार-बढ़नी स्पेशल शालीमार से 27 अक्टूबर की रात 7:55 पर खुलेगी। देर रात 2:48 पर भोजूडीह, अलसुबह 3:23 पर महुदा, अलसुबह 4:20 पर गोमो के बाद गया, वाराणसी, जौनपुर, मऊ, देवरिया और गोरखपुर होकर रात 10:00 बजे बए़नी पहुंचेगी।  08118 बढ़नी -शालीमार स्पेशल 29 अक्टूबर को बढ़नी से सुबह 8:00 बजे खुलेगी। गोरखपुर, देवरिया, मऊ, जौनपुर, वाराणसी और गया होकर देर रात 1:10 पर गोमो, 1:45 पर महुदा,देर रात 2:13 पर भोजूडीह होकर दूसरे दिन 10 बजे शालीमार पहुंचेगी। 

chat bot
आपका साथी