चार घंटे पहले अमृतसर पहुंचाएगी जालियांवाला एक्सप्रेस, आज से बुकिग

धनबाद सियालदह से अमृतसर जानेवाली जालियांवाला बाग एक्सप्रेस अब 130 की रफ्तार से चलेगी। स्पीड बढ़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Dec 2020 06:03 AM (IST) Updated:Sun, 06 Dec 2020 06:03 AM (IST)
चार घंटे पहले अमृतसर पहुंचाएगी जालियांवाला एक्सप्रेस, आज से बुकिग
चार घंटे पहले अमृतसर पहुंचाएगी जालियांवाला एक्सप्रेस, आज से बुकिग

धनबाद : सियालदह से अमृतसर जानेवाली जालियांवाला बाग एक्सप्रेस अब 130 की रफ्तार से चलेगी। स्पीड बढ़ने के साथ ही इस ट्रेन का टाइम टेबल भी बदल जाएगा। इस ट्रेन के मुसाफिर अब चार घंटे पहले अमृतसर पहुंच सकेंगे। 11 दिसंबर से चलने वाली सियालदह-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस सियालदह से पुराने समय पर खुलेगी। इस ट्रेन का धनबाद आगमन 12 मिनट लेट से होगा। लेकिन अमृतसर पहले पहुंच जाएगी। वापसी में अमृतसर से 13 दिसंबर को सियालदह के लिए चलेगी। अमृतसर से पहले सुबह 10:55 पर खुलने वाली ट्रेन अब दोपहर 1:25 पर खुलेगी। देर से खुलने के बाद भी लगभग एक घंटे पहले सियालदह पहुंच जाएगी। सियालदह से अमृतसर जानेवाली दिल्ली होकर चलेगी। इससे धनबाद से दिल्ली के लिए एक और ट्रेन मिल जाएगी। दिल्ली पहुंचने के समय में भी बदलाव होगा। स्पेशल बनकर चलने वाली ट्रेन का किराया ज्यादा नहीं चुकाना होगा। नियमित ट्रेन के किराए पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। 22 मार्च से इस ट्रेन के पहिए थम गए थे। बीच में जून में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के साथ इस ट्रेन को भी चलाने की तैयारी थी, लेकिन मंजूरी नहीं मिली। अब 270 दिन के बाद एक बार फिर पटरी पर उतरेगी। रविवार सुबह आठ बजे से इस ट्रेन में टिकटों की बुकिग शुरू होगी। इस ट्रेन के चलने से अब पंजाब जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी। टाइम टेबल

02379 सियालदह-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस

धनबाद पहले शाम 5:10, अब शाम 5:22

अमृतसर पहले शाम 7:45, अब शाम 3:50 02380 अमृतसर-सियालदह जालियांवाला बाग एक्सप्रेस

अमृतसर पहले दिन 10:55, अब दोपहर 1:25

सियालदह पहले शाम 5:30, अब शाम 4:35

chat bot
आपका साथी