छठ तक रेलवे कर्मचारियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, 14 नवंबर तक छुट्टियां रद

14 नवंबर तक त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी और ट्रेनों के अत्यधिक दबाव के मद्देनजर धनबाद रेल मंडल ने रेलवे के रनिंग कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी है।

By Deepak PandeyEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 12:30 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 12:30 PM (IST)
छठ तक रेलवे कर्मचारियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, 14 नवंबर तक छुट्टियां रद
छठ तक रेलवे कर्मचारियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, 14 नवंबर तक छुट्टियां रद
जागरण संवाददाता, धनबाद: रेलवे के रनिंग कर्मचारियों को 14 नवंबर तक छुट्टी नहीं मिलेगी। 16 अक्टूबर से 14 नवंबर तक त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी और ट्रेनों के अत्यधिक दबाव के मद्देनजर धनबाद रेल मंडल ने छुट्टियां रद कर दी है। डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। आपातकालीन परिस्थितियों में संबंधित विभाग के अधिकारी अवकाश संबंधी निर्णय ले सकते हैं।

सफाईवाला नहीं, हाउसकीपिंग असिस्टेंट कहिए जनाब: रेलवे स्टेशनों के बाद अब महकमे ने अपने सभी विभागों के सफाईवाला के पदनाम बदल दिए हैं। अब उन्हें हाउसकीपिंग असिस्टेंट के पद नाम से जाना जाएगा। रेलवे के स्वास्थ्य विभाग, वाणिज्य, सिविल इंजीनियरिंग, स्टोर्स और ऑपरेटिंग में कार्यरत सफाईवाले अब हाउसकीपिंग असिस्टेंट कहलाएंगे।

chat bot
आपका साथी