Katrasgarh Railway Station से एक-एक कर छिनी जा रही ट्रेनें, कहीं डीसी लाइन के खिलाफ फिर साजिश तो नहीं

एक के बाद एक ट्रेन कतरासगढ़ जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन से छीनने का सिलसिला जारी है। सबसे पहले रांची से भागलपुर के लिए चलने वाली वनांचल एक्सप्रेस का ठहराव कतरासगढ़ से छीन लिया गया। इसके बाद कोलकाता से अजमेर जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव भी कतरासगढ़ से हटा लिया गया।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 07:17 AM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 07:17 AM (IST)
Katrasgarh Railway Station से एक-एक कर छिनी जा रही ट्रेनें, कहीं डीसी लाइन के खिलाफ फिर साजिश तो नहीं
धनबाद और चंद्रपुरा के बीच कतरासगढ़ महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। क्या फिर से धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन (DC Rail Line) को बंद करने की साजिश रची जा रही है? क्या इस साजिश का हिस्सा है कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन से तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव उठाना। किन कारणों से रेलवे ने ट्रेनों का ठहराव नहीं करने का निर्णय लिया है यह तो वहीं बता सकता है लेकिन आम और खास लोग साजिश के नजरिए से ही देखते हैं। बियाडा के पूर्व चेयरमैन विजय झा ने कहा है-हमारे जनप्रतिनिधि कमजोर हैं। उन्हें जनता की चिंता नहीं है। इसका फायदा रेलवे उठा रहा है। 

कतरास और आसपास के रेल यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

लगता है कतरास वालों से रेलवे नाराज है। एक के बाद एक ट्रेन कतरासगढ़ जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन से छीनने का सिलसिला जारी है। सबसे पहले रांची से भागलपुर के लिए चलने वाली वनांचल एक्सप्रेस का ठहराव कतरासगढ़ से छीन लिया गया। इसके बाद कोलकाता से अजमेर जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव भी कतरासगढ़ से हटा लिया गया। अब दो जनवरी से चलने वाली रांची दुमका इंटरसिटी भी कतरासगढ़ में नहीं रुकेगी। रेलवे ने स्पेशल बनकर चलने वाली रांची दुमका इंटरसिटी के ठहराव वाले स्टेशन में से कतरासगढ़ का नाम हटा दिया है। ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से अब कतरास और उसके आसपास के यात्रियों को तकरीबन 24 से 25 किलोमीटर दूर धनबाद आकर ट्रेन पकडऩी होगी। 

अब तक धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर का परिचालन नहीं 

कतरासगढ़ होकर चलने वाली धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर को भी रेलवे अब तक नहीं चला सकी है। 15 जून 2017 को धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन को भूमिगत आग का खतरा बता कर हुई देश की सबसे बड़ी रेल बंदी के दौरान ही धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर को बंद कर दिया गया था। बाद में फरवरी 2019 से धनबाद चंद्रपुरा रेल मार्ग पर दोबारा ट्रेन चलने लगी। पर धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर को चलाना रेलवे भूल गई। कतरासगढ़ होकर चलने वाली ट्रेन पूरे कोयलांचल के यात्रियों के लिए लाइफलाइन थी। पहले से बंद ट्रेन को चलाने के बजाय अब कतरासगढ़ स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों का ठहराव छीनकर यात्री सुविधा लगातार छीनी जा रही है। 

chat bot
आपका साथी