रांगाटांड़ में अंडरपास के लिए रेलवे तैयार

धनबाद : रांगाटांड़ में अगर एक और अंडरपास बन जाए तो शहर की टै्रफिक व्यवस्था में बड़ा बदल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Aug 2018 09:16 AM (IST) Updated:Sun, 26 Aug 2018 09:16 AM (IST)
रांगाटांड़ में अंडरपास के लिए रेलवे तैयार
रांगाटांड़ में अंडरपास के लिए रेलवे तैयार

धनबाद : रांगाटांड़ में अगर एक और अंडरपास बन जाए तो शहर की टै्रफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव आ सकता है। रेलवे इस दिशा में पहल करे। यह बातें सांसद पशुपति नाथ सिंह ने डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा के साथ हुई बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री से भी इस मुद्दे पर बात की थी। उन्होंने अपने प्रधान सचिव को जल्द से जल्द कार्रवाई का निर्देश दिया है। इस पर डीआरएम ने कहा कि राज्य सरकार से ऐसा कोई प्रस्ताव अब तक तो नहीं मिला है। पर अगर प्रस्ताव मिला तो तुरंत काम शुरू कराया जाएगा। वह शनिवार को सांसद के धनसार स्थित आवास उन्हें छह सितंबर को रेल महाप्रबंधक के साथ होनेवाली बैठक के लिए आमंत्रित करने पहुंचे थे। उनके बीच काफी देर तक बातचीत हुई। इस दौरान सांसद ने धनबाद से जयनगर के लिए सीधी ट्रेन के लिए फिर से प्रयास करने तथा रक्सौल व दरभंगा से गोमो होकर हैदराबाद व सिकंदराबाद जानेवाली ट्रेनों के धनबाद होकर परिचालन का विकल्प तलाशने का भी आग्रह किया। सांसद ने रेलवे कॉलोनी में नागरिक सुविधा बहाल करने की बात कही। मौके पर सीनियर डीसीएम आशीष कुमार झा, मिल्टन पार्थ सारथी व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी