Indian Railways, IRCTC: अब एसी कोचों में चैन की नींद लेंगे यात्री, तत्काल प्रभाव से यह खास सुविधा बहाल

Indian Railways IRCTC रेलवे बोर्ड ने एक बड़ा निर्णय लिया है। ट्रेनों के एसी कोचों में फिर से तकिया कंबल और चादर की सुविधा तत्काल प्रभाव से बहाल करने का आदेश जारी किया है। यह रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत है। कोरोना के बाद से यह सुविधा बंद थी।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 10 Mar 2022 05:35 PM (IST) Updated:Thu, 10 Mar 2022 06:56 PM (IST)
Indian Railways, IRCTC: अब एसी कोचों में चैन की नींद लेंगे यात्री, तत्काल प्रभाव से यह खास सुविधा बहाल
ट्रेन के एसी कोचों में कंबल, चादर और तकिया की सुविधा बहाल ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता. धनबाद। Railway Board Latest order ठंड खत्म होने के बाद ही सही पर भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों को दी जाने वाली बेड रोल की सुविधा फिर से बहाल करने का ऐलान कर दिया है। यात्रियों को कोरोना काल से पहले की तरह कंबल, तकिया और चादर दिए जाएंगे। रेलवे बोर्ड के निदेशक यात्री विपणन विपुल सिंघल ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है। रेलवे बोर्ड का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। सिर्फ बेड रोल ही नहीं बल्कि एसी कोच में यात्रियों की प्राइवेसी बरकरार रखने के लिए अब पहले की तरह पर्दे भी लगेंगे। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद पूर्व मध्य रेलवे ( East Central Railway) ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत आने वाले धनबाद समेत सभी रेल मंडलों से खुलने वाली ट्रेनों में बेड रोल की सुविधा बहाल की जा रही है। 

कोरोना संक्रमण के कारण बंद कर दी गई थी सुविधा

साल 2020 में कोरोना की दस्तक के साथ ही रेलवे ने यात्री ट्रेनों में दी जाने वाली बेड रोल सुविधा पर रोक लगा दी थी। रेलवे ने कंबल, चादर और तकिया पर पाबंदी संक्रमण के खतरे के मद्देनजर लगाई थी। बाद में डिस्पोजेबल बेड रोल की सुविधा भी शुरू की गई। पर इसके लिए यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ रहा था। इस वजह से रेलवे की योजना फ्लॉप रही। अब एक बार फिर रेलवे ने पहले की तरह इस सुविधा को बहाल करने का ऐलान कर दिया है। यात्रियों को बेडरोल की सुविधा लेने के लिए अलग से शुल्क नहीं चुकाना होगा। साथ ही ट्रेनों में पर्दे लग जाने से निजता भी बरकरार रहेगी।

वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान यात्रियों के व्यापक स्वास्थ्य हित के मद्देनजर पूर्व में स्थगित की गयी ट्रेनों में लिनन, ब्लैंकेट्स और कर्टेंस की सुविधा तत्काल प्रभाव से पुनः उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

-वीरेन्द्र कुमार,  मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

chat bot
आपका साथी