चैत नवरात्रि में वैष्णो देवी जाने को कराएं आसनसोल से बुकिग

धनबाद अगले महीने 13 अप्रैल से चैत नवरात्रि शुरू होने वाला है। इस नवरात्रि पर बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों का जत्था माता वैष्णो देवी के दरबार में मत्था टेकने जाता है। इसके मद्देनजर रेलवे ने हावड़ा से जम्मूतवी जानेवाली हिमगिरि एक्सप्रेस के फेरे बढ़ा दिए हैं। पहले 30 मार्च तक चलने वाली हिमगिरि एक्सप्रेस अब 29 जून तक चलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 07:11 PM (IST) Updated:Sat, 13 Mar 2021 07:11 PM (IST)
चैत नवरात्रि में वैष्णो देवी जाने को कराएं आसनसोल से बुकिग
चैत नवरात्रि में वैष्णो देवी जाने को कराएं आसनसोल से बुकिग

जागरण संवाददाता, धनबाद : अगले महीने 13 अप्रैल से चैत नवरात्रि शुरू होने वाला है। इस नवरात्रि पर बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों का जत्था माता वैष्णो देवी के दरबार में मत्था टेकने जाता है। इसके मद्देनजर रेलवे ने हावड़ा से जम्मूतवी जानेवाली हिमगिरि एक्सप्रेस के फेरे बढ़ा दिए हैं। पहले 30 मार्च तक चलने वाली हिमगिरि एक्सप्रेस अब 29 जून तक चलेगी।

इस ट्रेन से सफर के लिए धनबाद और आसपास के यात्रियों को यहां के नजदीकी स्टेशन आसनसोल से टिकट बुक कराना होगा। हिमगिरि एक्सप्रेस हावड़ा से आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर होकर चलती है। इस ट्रेन के चलने से गिरिडीह, जामताड़ा और बाबा नगरी देवघर के यात्रियों को वैष्णोदेवी दरबार तक पहुंचने की सुविधा मिल जाएगी। हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार को 29 जून तक तथा वापसी में जम्मूतवी से गुरुवार, रविवार व सोमवार को एक जुलाई तक ट्रेन चलेगी।

इधर, धनबाद होकर चलने वाली कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस के नहीं चलने से यात्रियों में मायूसी है। पिछले साल मार्च से ही ट्रेन बंद है। अनलॉक शुरू होने के बाद से अब तक 70-75 फीसद ट्रेनें चलने लगी हैं। पर कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस अब तक पटरी पर नहीं लौटी है। गर्मी की छुट्टियों में नैनीताल की वादियों में ले जाएगी बाघ एक्सप्रेस :

वैष्णो देवी जानेवाली ट्रेन के साथ-साथ आसनसोल, मधुपुर और जसीडीह होकर चलने वाली हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस को भी 30 जून तक चलाने का ऐलान रेलवे ने दिया है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन नैनीताल की तलहटी पर है। काठगोदाम में उतर कर बस या टैक्सी से घंटे-डेढ़ घंटे में नैनीताल पहुंच सकते हैं। पहले हावड़ा से 31 मार्च तक इस ट्रेन को चलाने की अनुमति मिली थी। अब हावड़ा से 30 जून और काठगोदाम से दो जुलाई तक ट्रेन चलेगी।

chat bot
आपका साथी