सेवानिवृत्त कर्मचारियों का रेलवे पास अब और खास

एक जनवरी 2006 के बाद रेलवे से रिटायर करने वाले रेलकर्मियों को रेलवे अब साल में दो यात्रा पास देगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 10:22 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 10:22 AM (IST)
सेवानिवृत्त कर्मचारियों का रेलवे पास अब और खास
सेवानिवृत्त कर्मचारियों का रेलवे पास अब और खास

धनबाद, जेएनएन। रेलवे के ग्रुप डी श्रेणी के लाखों सेवानिवृत्त कर्मचारियों को महकमे ने दुर्गा पूजा का तोहफा दिया है। अब उन्हें साल में दो सेट पास मिलेंगे। सोमवार को ही रेलवे बोर्ड से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया, जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों में हर्ष है।

एक जनवरी 2006 के बाद रेलवे से रिटायर करने वाले रेलकर्मियों को रेलवे अब साल में दो यात्रा पास देगी। पहले ग्रुप डी श्रेणी को एक पास ही मिलता था। इसके लिए शर्त सिर्फ इतना है कि सेवानिवृत्त होने वाले रेलकर्मी का सेवाकाल 20 वर्ष होना चाहिए। इसी तरह ग्रुप ए और बी से रिटायर करने वाले रेल अधिकारियों को यदि उनकी सेवा अवधि 20 साल है, तो उन्हें साल में तीन यात्रा पास की सुविधा मिलती रहेगी।

chat bot
आपका साथी