Indian Railways IRCTC: 28 दिसंबर से कोलकाता-अजमेर के बीच चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, यहां देखें-टाइम टेबल

Indian Railways IRCTC कोलकाता-अजमेर-मदार स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर से चलेगी। यह ट्रेन धनबाद से वाया धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर चलेगी। धनबाद स्टेशन के बाद चंद्रपुरा फुसरो बरकाकाना डालटनगंज गढ़वा रोड चोपन रेणुकूट होकर ट्रेन चलेगी। सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस गोमो होकर चलती थी।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 07:52 AM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 07:52 AM (IST)
Indian Railways IRCTC: 28 दिसंबर से कोलकाता-अजमेर के बीच चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, यहां देखें-टाइम टेबल
कोलकाता-अजमेर-मदार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन वाया धनबाद-चंद्रपुरा होकर चलेगी (फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। Indian Railways IRCTC कोहरे के कारण रेलवे ने सियालदह से अजमेर के बीच चलने वाली सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस को जनवरी, 2021 तक रद कर दिया है। इससे परेशान रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने नया विकल्प दिया है। एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की हरी झंडी दिखा दी है। यह स्पेशल ट्रेन, कोलकाता-अजमेर-मदार स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर से चलेगी। वापसी में कोलकाता से इसे 31 दिसंबर से चलाया जाएगा। मदार से अजमेर होकर चलने वाली ट्रेन के लिए 23 दिसंबर से टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। सुबह आठ बजे से रेलवे आरक्षण काउंटर और ई टिकट दोनों साथ मिलेंगे। 

डीसी लाइन होकर गुजरेगी

धनबाद से इस ट्रेन को वाया धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर चलाया जाएगा। धनबाद से चंद्रपुरा, फुसरो, बरकाकाना, डालटनगंज, गढ़वा रोड, चोपन, रेणुकूट होकर ट्रेन चलेगी। अजमेर से 28 दिसंबर के बाद चार, 11, 18 और 25 जनवरी को चलेगी। कोलकाता से 31 दिसंबर, सात, 14 ,21 और 28 जनवरी को चलेगी। इस ट्रेन में सेकेंड एसी एक, थर्ड एसी 4, स्लीपर 7, सेकेंड सीटिंग 4 और दो पावर कार रहेंगे। 

09607 कोलकाता-अजमेर-मदार कोलकाता - 11.25 मदार  - अलसुबह 5.20

 09608 मदार-अजमेर-कोलकाता

मदार - रात 11.00 कोलकाता - शाम 4.50

रेल कर्मचारियों के लिए धनबाद से गोमो के बीच चार जोड़ी स्टाफ स्पेशल ट्रेन

गोमो में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए रेलवे ने स्टाफ स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया है। सुबह से रात 12 बजे तक अलग अलग टाइम टेबल पर दोनों ओर से ट्रेन चलेगी।

कब कब चलेगी ट्रेन धनबाद सुबह 7.15 गोमो सुबह 7.50 गोमो सुबह 8.15 धनबाद सुबह 8.50 धनबाद सुबह 10.00 गोमो सुबह 10.35 गोमो दोपहर 12.00 धनबाद दोपहर 12.35 धनबाद दोपहर 3.00 गोमो दोपहर 3.35 गोमो शाम 6.15 धनबाद शाम 6.50 धनबाद शाम 7.30 गोमो रात 8.05 गोमो रात 12.00 धनबाद रात 12.35

chat bot
आपका साथी