धनवार प्रखंड में आचार संहिता का उल्लंघन

धनवार प्रखंड में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 09:00 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 09:00 PM (IST)
धनवार प्रखंड में आचार संहिता का उल्लंघन
धनवार प्रखंड में आचार संहिता का उल्लंघन

धनवार प्रखंड में आचार संहिता का उल्लंघन

संवाद सहयोगी, राजधनवार(गिरिडीह) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर धनवार प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही, प्रत्याशी हर एक मतदाता को लुभाने में जुटे हुए हैं। सुबह से रात तक लोगों से मिलने का अभियान जारी रहता है। आलम यह है की कई प्रत्याशी लोगों तक अपनी पहुंच बनाने को प्रचार वाहन देर रात तक दौड़ा रहे। इन वाहनों पर डीजे भी लगा है। तेज ध्वनि में प्रत्याशी के पक्ष में गाने सुनाए जाते। कई ऐसे प्रत्याशी भी हैं जिन्होंने प्रचार वाहन की प्रशासनिक अनुमति नहीं ली है। कई ऐसे वाहन इसमें हैं, जिनका कागजात भी दुरुस्त नहीं है। किसी का रजिस्ट्रेशन फेल है तो किसी का इंश्योरेंस नहीं। प्रत्याशियों के विरुद्ध इस मनमानी पर कोई मुंह नहीं खोलना चाहते। डर है कि चुनाव के बाद वैसे प्रत्याशी शिकायतकर्ता के खिलाफ कुछ भी गलत करने से परहेज नहीं करेंगे। बाहरहाल अधिकारी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की जांच कराएंगे तो कई की गर्दन फंस सकती। इस बाबत पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में अभी तक नहीं आया है। यदि ऐसा है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी ।

chat bot
आपका साथी