किसानों को दी गई श्री विधि से खेती की जानकारी

By Edited By: Publish:Sun, 15 Jul 2012 11:55 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2012 11:55 PM (IST)
किसानों को दी गई श्री विधि से खेती की जानकारी

हजारीबाग : सदर प्रखंड के अमनारी पंचायत में लोक कल्याण परिषद समिति द्वारा श्री विधि एवं दलहन फसल को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमनारा पंचायत मुखिया अनूप कुमार व विशिष्ट अतिथि मेरू पंचायत मुखिया राजीव मेहता ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों का दलहन फसल और श्री विधि तकनीक का फायदा और इसके उपयोग के तरीके पर विस्तार पूर्वक संस्था के सचिव मिथलेश कुमार के नेतृत्व में विशेषज्ञों की टीम ने प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक राकेश रंजन ने कहा कि श्री विधि के उपयोग से किसान कम समय में ज्यादा लाभ कमा सकते हैं। साथ ही इस तकनीक के माध्यम से किसान सूखे में भी धान की उपज कर अच्छी आमदनी कमा सकते है। सचिव मिथलेश कुमार ने बताया की श्री विधि तकनीक से किसान तीन गुणा लाभ कमा सकते है। उस विधि से रोपनी, पानी, सभी की बचत हो सकती है। वही मुख्य अतिथि मुखिया अनूप कुमार ने पंचायत में श्री विधि को बढ़ावा देने के लिए प्रचार प्रसार करने का आग्रह किसानों से किया। मिथलेश कुमार ने कहा कि श्री विधि से खेती करने वाले किसानों को सरकार प्रति हेक्टर एक हजार रूपया प्रोत्साहन राशि देती है। कार्यक्रम में राजेंद्र महतो, नरेश महतो,राजीव शर्मा, विनोद मेहता, लालचन्द मेहता, मनोज मेहता, रितेश कुमार यादव, समेत कई लोग मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी