टाटा आने-जाने में नहीं होगी परेशानी : त्योहारों में एक्सप्रेस ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच

दुर्गापूजा, दीपावली व छठ तक टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली तीन एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 04 Oct 2018 11:35 AM (IST) Updated:Thu, 04 Oct 2018 11:35 AM (IST)
टाटा आने-जाने में नहीं होगी परेशानी : त्योहारों में एक्सप्रेस ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच
टाटा आने-जाने में नहीं होगी परेशानी : त्योहारों में एक्सप्रेस ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच

जमशेदपुर(जागरण संवाददाता)। त्योहारी सीजन में ट्रेनों में सफर मुश्किल हो जाता है। लोगों को बर्थडे नहीं मिल पाता। इससे वे या जो सफर का प्लान कैंसिल कर देते हैं या ि‍फर दूसरा रास्‍ता तलाशते हैं। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं है। दुर्गापूजा, दीपावली व छठ तक यात्रियों की भीड़ को देखते हुए टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली तीन एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच 5,6 व 8 अक्टूबर को जोड़ा जाएगा। ताकि रिजर्वेशन किए हुए रेल यात्रियों को उनकी सीट मिल सके।

रेलवे के निर्देश के बाद ट्रेन संख्या 12889 टाटा यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन में पांच अक्टूबर को, ट्रेन संख्या 18101 -टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस में 6 अक्टूबर व ट्रेन संख्या 18103 जालियांवाला बाग एक्सप्रेस में आठ अक्टूबर को एक एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

कोच की कमी से होती है परेशानी

कोच की कमी से ट्रेनों के परिचालन पर भी असर होता है। बुधवार को ही टाटा-एलेप्पी एक्सप्रेस एक घंटा विलंब से रवाना हुई। इसकी वजह कोच की कमी रही। कोच की कमी के कारण ट्रेन संख्या 18189 टाटा-राउरकेला एलेप्पी एक्सप्रेस दोपहर 3.30 बजे टाटानगर स्टेशन से बुधवार को खुलने की जगह शाम को करीब 4.30 बजे खुली। राउरकेला-टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस से टाटानगर स्टेशन पहुंचने के बाद उसके कोच को काट कर टाटानगर से खुलने वाली एलेप्पी एक्सप्रेस में लगाया जाता है। तब ट्रेन टाटानगर से रवाना होती है।

chat bot
आपका साथी