जीएम से मिले सांसद, बोले सिदिरसाई में हाल्ट बनाए रेलवे

सासद विद्युत वरण महतो ने बुधवार को कोलकाता के गार्डनरीच में दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पीएस मिश्रा से मुलाकात की। उन्होंने हल्दीपोखर और बहलदा के बीच में सिदिरसाई में हॉल्ट की माग की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Nov 2018 08:44 PM (IST) Updated:Thu, 29 Nov 2018 08:44 PM (IST)
जीएम से मिले सांसद, बोले सिदिरसाई में हाल्ट बनाए रेलवे
जीएम से मिले सांसद, बोले सिदिरसाई में हाल्ट बनाए रेलवे

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : सासद विद्युत वरण महतो ने बुधवार को कोलकाता के गार्डनरीच में दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पीएस मिश्रा से मुलाकात की। उन्होंने हल्दीपोखर और बहलदा के बीच में सिदिरसाई में हॉल्ट की माग की।

सासद ने इसकी स्थापना को लेकर कई वार वार्ता एवं पत्राचार किया है। इसके स्थापना का अनुमोदन रेलवे द्वारा की जा चुकी है, लेकिन आधारभूत संरचना की लागत लगभग 80 लाख रुपये रेलवे ने बताया है। इस पर सासद ने महाप्रबंधक से कहा कि इससे पूर्व चीरूगोडा में हाल्ट की स्थापना की जा चुकी है, उसी की तर्ज पर वे सिदिरसाई हाल्ट बनवाना चाहते हैं। वे सासद निधि से आवश्यक खर्च करने को तैयार हैं, शेष कार्य श्रमदान से संपन्न करवाएंगे, लेकिन लगभग 80 लाख रुपयो की लागत अधिक है। इस पर महाप्रबंधक ने कहा कि वे स्वयं इस मामले को देखेंगे और समुचित निर्णय यथाशीघ्र ले लेंगे।

सासद ने इसके बाद टाटा बादामपहाड़ रेल खंड की रेलवे लाइन के दोहरीकरण एवं बादामपहाड़ से टाटा के लिए सुबह ट्रेन सेवा शुरू करने के अपनी पुरानी मांग दोहराई। इस पर महाप्रबंधक ने कहा कि टाटा से बादामपहाड़ तक रेल लाइन के दोहरीकरण के बजाय क्योंझर तक दोहरीकरन ज्यादा युक्तिसंगत होगा। इस आशय का प्रस्ताव दें तो अग्रसारित कर दिया जाएगा। सासद ने इसपर अपनी सहमति दी। टाटा बादामपहाड़ के बीच सुबह नई रेल सेवा के बारे में कुछ तकनीकी समस्या बताई, लेकिन सासद के इस आग्रह पर कि यह जनहित में अत्यंत आवश्यक है। इस पर महाप्रबंधक ने इसपर विचार कर एक माह के भीतर ही समाधान निकालने का आश्वासन दिया।

टाटा से बक्सर तक ट्रेन सेवा के विस्तार संबंधी मांग पर महाप्रबंधक ने कहा कि बक्सर टर्मिनेटिंग स्टेशन नहीं है, इसलिए वहां तक विस्तार व्यावहारिक रूप से मुश्किल है। बेहतर होगा कि उक्त क्षेत्र के लिए वाया बक्सर मुगलसराय तक का प्रस्ताव दिया जाए। सासद ने कहा कि एक से दो दिन के भीतर ही इस आशय का प्रस्ताव उन्हें भेजेंगे। टाटा भागलपुर ट्रेन को पुन: शुरू करने के संबंध में महाप्रबंधक ने कहा कि पहले का प्रयोग सफल नहीं रहा। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के जयपुर तक विस्तार पर भी चर्चा हुई। उत्कल एक्सप्रेस का राखामाइंस स्टेशन पर ठहराव के संबंध में महाप्रबंधक ने कहा नई माइंस, पुलिस ट्रेनिंग कैंप आदि का संदर्भ देते हुए एक नया प्रस्ताव दें, ताकि वे इसपर अनुमोदन लिया जा सके। इस दौरान डीजीएम सुनील कुमार शर्मा, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश साव एवं संजीव कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी