अब रेलवे में बंद होगा पीसीटी, मिलेंगे यूटीएस के जरिए टिकट

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के नौ हाल्ट स्टेशनों पर अब प्रिंटेड कार्ड टिकट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Aug 2018 10:07 PM (IST) Updated:Mon, 27 Aug 2018 10:07 PM (IST)
अब रेलवे में बंद होगा पीसीटी, मिलेंगे यूटीएस के जरिए टिकट
अब रेलवे में बंद होगा पीसीटी, मिलेंगे यूटीएस के जरिए टिकट

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के नौ हाल्ट स्टेशनों पर अब प्रिंटेड कार्ड टिकट (पीसीटी) की बिक्री बंद होने जा रही है। इनकी जगह यूटीएस (अनरिज‌र्व्ड टिकट सिस्टम) से रेल यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल इस व्यवस्था को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में हाल्ट स्टेशनों से प्रारंभ किया जा रहा है। चक्रधरपुर रेल मंडल में यह व्यवस्था एक सप्ताह के अंदर लागू कर दिया जाएगी।

रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार 27 अगस्त से शुरू इस प्रोजेक्ट को 30 नवंबर तक पूरा कर लिया जाना है। इस पायलट प्रोजेक्ट के अनुसार हर हॉल्ट पर कम से कम दो यूटीएस काउंटर बनाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.। जोनल रेलवे के फीडबैक के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

चक्रधरपुर रेल मंडल से भेजा गया हॉल्ट का डाटा

चक्रधरपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भास्कर ने दक्षिण पूर्व रेलवे के उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक को हॉल्ट स्टेशनों का डाटा सौंप दिया है, ताकि यूटीएस में इसे फीड किया जा सके। इसके तहत बीरबास का कोड बीआरबीएस, घाघरा का जीएचएए, गोविन्दपुर का जीवीडीपी, टुनिया का टीयूएक्स, हलुदपुकुर का एचएलडी, पानपली का पीएनपीएल, डेरवान का डीआरडब्ल्यूएन, मानीकुई का एमआईके और छानुआ का सीएचएनयू बनाया गया है।

--------------------

इन हाल्ट स्टेशनों का बदला गया कोड : बीरबास, घाघरा, गोविंदपुर, टुनिया, हलुदपुकुर, पानपली, डेरवान, मानीकुइ छानुआ का बदला गया कोड

------------------

यह होगी व्यवस्था

-वैसे हॉल्ट स्टेशनों के लिए टिकट मिलेगा, जो रुट सिस्टम में दर्ज होंगे।

-टिकट पहले से ही प्रिंट कर हॉल्ट एजेंट के पास रखा रहेगा।

- हॉल्ट एजेंट टिकट पर तारीख व समय का स्टाप लगाकर जारी करेगा।

--------------------------

chat bot
आपका साथी