31 अक्टूबर तक चलेगी खड़गपुर-दुमका स्पेशल ट्रेन

जासं,जामताड़ा : यात्रियों की अत्यधिक भीड़ से निपटने के लिए 08019 व 08020 खड़गपुर-दुमका स्पेशल ट्रेन का

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 01:10 AM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 01:10 AM (IST)
31 अक्टूबर तक चलेगी खड़गपुर-दुमका स्पेशल ट्रेन

जासं,जामताड़ा : यात्रियों की अत्यधिक भीड़ से निपटने के लिए 08019 व 08020 खड़गपुर-दुमका स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी। उल्लेखनीय हो कि उक्त ट्रेन गुरुवार और रविवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन चलती है।

08019 खड़गपुर-दुमका स्पेशल प्रात: 04.35 बजे खड़गपुर से खुलती है और उसी दिन 13.35 बजे दुमका पहुंचती है। जामताड़ा में इस ट्रेन का आगमन 09.19 बजे और प्रस्थान का समय 09.21 बजे है। 08020 दुमका-खड़गपुर स्पेशल 14.40 बजे दुमका से खुलती है और उसी दिन रात्रि 23.15 बजे खड़गपुर पहुंचती है। जामताड़ा में इस ट्रेन का आगमन शाम 17.46 बजे है और प्रस्थान का समय शाम 17.48 बजे है। यह ट्रेन मार्ग में मिदनापुर, विष्णुपुर, बांकुड़ा, आद्रा, बर्नपुर, आसनसोल, चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, देवघर, घोरमारा, बासुकीनाथ और जामा स्टेशनों पर रुकती है। इस ट्रेन के लिए मेल एक्सप्रेस का किराया लगता है।

वहीं, 08449 भुवनेश्वर-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अपराह्न 15.30 बजे भुवनेश्वर से खुलती है और अगले दिन सुबह 11.40 बजे पटना पहुंचती है। चित्तरंजन में इस ट्रेन का प्रस्थान समय प्रात: 03.38 बजे है। 08450 पटना-भुवनेश्वर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दोपहर 14.00 बजे पटना से खुलती है और अगले दिन सुबह 07.00 बजे भुवनेश्वर पहुंचती है। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय रात्रि 19.31 बजे है।

यह ट्रेन मार्ग में कटक, जाजपुर के रोड, भद्रक, बालासोर, हिजली, आद्रा, आसनसोल, चित्तरंजन, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा और फतुआ स्टेशनों पर रुकती है। इस ट्रेन के लिए मेल-एक्सप्रेस का किराया लगता है। उक्त जानकारी आसनसोल मंडल के जनसंपर्क कार्यालय ने मंगलवार शाम एक बयान जारी कर दी।

chat bot
आपका साथी