चित्तरंजन स्टेशन पर होगा यात्री सुविधा का विस्तार

मिहिजाम (जामताड़ा) : आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) पीके मिश्रा ने सभी विभागों अध्यक्षों क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 09:15 AM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 09:15 AM (IST)
चित्तरंजन स्टेशन पर होगा यात्री सुविधा का विस्तार
चित्तरंजन स्टेशन पर होगा यात्री सुविधा का विस्तार

मिहिजाम (जामताड़ा) : आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) पीके मिश्रा ने सभी विभागों अध्यक्षों के साथ बुधवार को चित्तरंजन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम ने कहा कि चित्तरंजन स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध साधन की जानकारी ली और सुविधा को बढ़ाने के लिए विचार किया। कहा कि जो यात्री स्टेशन पर एक से दो घंटे रुकने वाले हैं उन्हें अच्छे वातावरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्टेशन के सामने के एरिया को आधुनिक बनाया जाएगा। यहां नई पार्किंग बनाई जाएगी। कहा कि यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए काफी कुछ देखा जिसमें सब ठीक है परंतु इसे और बढ़ाने की जरूरत है। प्लेटफॉर्म एक से दो और तीन पर जाने के लिए एक नया पुल बनाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। कानगोई रेलवे गेट के पास ओवर ब्रिज बनाने के सवाल पर कहा कि राज्य सरकार से जो भी सुझाव आएगा उस पर पहल करेंगे। डाउन रेल गाड़ी प्लेटफॉर्म संख्या दो पर रुकने के एक सवाल पर डीआरएम ने कहा कि इसके बारे में अधिकारियों से वार्ता कर इसे समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। इधर, नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता ने भी फूट ओवर ब्रिज बनाने की मांग की है। डीआरएम ने कहा कि राज्य सरकार से रेलवे को आवेदन भेजवाएं हम ब्रिज बना देंगे। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक के अंतिम छोर तक जाकर जायजा लिया। सिग्नल रूम में जाकर रेलगाड़ियों के नियंत्रण की जानकारी ली। इस दौरान स्टेशन प्रबंधक एसके पाठक ने सिग्नल संबंधित कई जानकारी। डीआरएम ने पूछताछ केंद्र का जायजा लेते हुए पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया। चित्तरंजन स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार एवं पोíटको का भी मुआयना किया। इस अवसर पर आरपीएफ आसनसोल सीनियर कमांडेंट डॉ. एन झा, सीनियर डीईएन मीना, सीनियर डीएसटीई एसके मिश्रा, एसआइबी आसनसोल पीके भट्टाचार्य, सीएमएस डॉ. घटक, सीनियर डीसीएम उपाध्याय, स्टेशन पर तैनात कर्मी, आरपीएफ जामताड़ा एवं चित्तरंजन जीआरपी के जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी