कोडरमा रेलवे स्टेशन पर 16 करोड़ की लागत से पहुंचेगा पानी

कोडरमा रेलवे स्टेशन एवं रेलवे कॉलोनी में पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे प्रशासन ने सार्थक पहल शुरू कर दी है। शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया कर तिलैया डैम से कोडरमा स्टेशन तक पाइपलाइन बिछाकर कोडरमा स्टेशन एवं कॉलोनी में पानी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। मालूम हो कि गर्मी के समय यहां पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस वर्ष गर्मी में रेलवे के द्वारा पानी टैंकर से सप्लाई की गई। गंभीरता को देखते हुए रेलवे कॉलोनी की महिलाओं ने छह माह पूर्व पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी का घेराव किया था। इधर, 4 दिसंबर को जीएम ने कोडरमा स्टेशन का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Dec 2018 07:50 PM (IST) Updated:Sat, 08 Dec 2018 07:50 PM (IST)
कोडरमा रेलवे स्टेशन पर 16 करोड़ की लागत से पहुंचेगा पानी
कोडरमा रेलवे स्टेशन पर 16 करोड़ की लागत से पहुंचेगा पानी

झुमरीतिलैया (कोडरमा): कोडरमा रेलवे स्टेशन एवं रेलवे कॉलोनी में पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे प्रशासन ने सार्थक पहल शुरू कर दी है। शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया कर तिलैया डैम से कोडरमा स्टेशन तक पाइपलाइन बिछाकर कोडरमा स्टेशन एवं कॉलोनी में पानी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। मालूम हो कि गर्मी के समय यहां पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस वर्ष गर्मी में रेलवे के द्वारा पानी टैंकर से सप्लाई की गई। गंभीरता को देखते हुए रेलवे कॉलोनी की महिलाओं ने छह माह पूर्व पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी का घेराव किया था। इधर, 4 दिसंबर को जीएम ने कोडरमा स्टेशन का निरीक्षण किया। शुक्रवार को धनबाद रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने दूरभाष पर बताया कि कोडरमा आने वाले समय में महत्वपूर्ण स्टेशनों में सुमार होगा। इस खंड के अंतर्गत कई नयी ट्रेनों का परिचालन होना है और कोडरमा स्टेशन में ट्रेनों में पानी भरने का भी कार्य किया जाएगा। ऐसे में तिलैया डैम से नयी पाइपलाइन बिछाकर कोडरमा स्टेशन में पानी की सुविधा फरवरी या मार्च माह तक पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए जीएम स्तर से 16 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि रेल आवासों में भी शुद्ध जलापूर्ति को लेकर बंदोबस्त किया जा रहा है। धनबाद रेलमंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं कॉलोनियों में फिल्टर प्लांट को भी दुरुस्त किया जाएगा और स्टोरेज की क्षमता बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह के अंत तक कोडरमा स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट की सुविधा की शुरूआत कर दी जाएगी जिससे बुजुर्ग एवं दिव्यांगों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक आने-जाने में सुविधा होगी। इस वित्तीय वर्ष के मार्च माह तक स्टेशन परिसर में निर्भया फंड से सीसीटीवी कैमरा लगा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी