सवारी गाड़ी के ठहराव के लिए रेल चक्का जाम 26 को

कोडरमा मुख्यालय में जयनगर चौक निकट कोडरम- कोवार सवारी गाड़ी के ठहराव को लेकर आगामी 26 नवंबर को रेल चक्का जाम किया जाएगा। सूचना अधिकार मंच के सचिव आरके बसंत ने कहा है कि स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए मंच के द्वारा जिला से लेकर रेलवे के सभी उच्चाधिकारियों के साथ रेलमंत्री से भी यहां कोडरमा-कोवार पैसेंजर ट्रेने के ठहराव की मांग की गई, लेकिन इस दिशा में अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 07:27 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 07:27 PM (IST)
सवारी गाड़ी के ठहराव के लिए रेल चक्का जाम 26 को
सवारी गाड़ी के ठहराव के लिए रेल चक्का जाम 26 को

कोडरमा: कोडरमा मुख्यालय में जयनगर चौक निकट कोडरमा-कोवार सवारी गाड़ी के ठहराव को लेकर आगामी 26 नवंबर को रेल चक्का जाम किया जाएगा। सूचना अधिकार मंच के सचिव आरके बसंत ने कहा है कि स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए मंच के ओर से जिला से लेकर रेलवे के सभी उच्चाधिकारियों के साथ रेलमंत्री से भी यहां कोडरमा-कोवार पैसेंजर ट्रेने के ठहराव की मांग की गई, लेकिन इस दिशा में अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी को लेकर सोमवार को दोपहर 2 बजे से रेल लाइन को आम जनता के सहयोग से जाम कर दिया जाएगा। इस संबंध में रेलवे के उच्चाधिकारियों को सूचित करने के साथ ही रेल मंत्री एवं जीएम को ट्विटर पर जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि कोडरमा बाजार स्टेशन मुख्यालय से 3 किलोमीटर की दूरी पर है। जहां के लिए ना तो पहुंच पथ है और ना ही सवारी वाहन उपलब्ध है। ऐसे में लोगों को रेल सुविधा के उपयोग में काफी परेशानी हो रही है। इस जाम में मुख्य रूप से पूर्व सैनिक शंभू नाथ पांडे, प्रोफेसर राम विनोद कुमार, बहादुर प्रसाद यादव, रंजीत कुमार, हरेंद्र ¨सह, रामनरेश ¨सह, विश्वनाथ ¨सह सहित कोडरमा के सैकड़ों आम लोग शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी