नई लाइन पर दौड़ा अत्याधुनिक रेलपथ यान

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया: अत्याधुनिक तकनीकों से लैस दो बोगी का डीएमटी रेलपथ अभिलेखन यान पिछले दो दिनों तक यहां रहकर कोडरमा-गिरिडीह और कोडरमा-रांची नई रेलवे लाइन का निरीक्षण किया। रेलवे द्वारा इटली से मंगाया गया यह यान पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड है। हावड़ा से यह यान 1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 07:42 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 07:42 PM (IST)
नई लाइन पर दौड़ा अत्याधुनिक रेलपथ यान
नई लाइन पर दौड़ा अत्याधुनिक रेलपथ यान

झुमरीतिलैया : अत्याधुनिक तकनीकों से लैस दो बोगी का डीएमटी रेलपथ अभिलेखन यान पिछले दो दिनों तक यहां रहकर कोडरमा-गिरिडीह और कोडरमा-रांची नई रेलवे लाइन का निरीक्षण किया। रेलवे द्वारा इटली से मंगाया गया यह यान पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड है। हावड़ा से यह यान 180 किलोमीटर की रफ्तार से जीसी खंड पर चलकर कोडरमा पहुंचा। यह यान पटरी की जांच, पटरी में जर्क, गेज आदि की नाप इसके नीचे लगे उच्च तकनीक के कैमरे से कर लेता है। कोडरमा-गिरिडीह व कोडरमा-रांची लाइन पर यह यान 50 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ा। इस दौरान इस लाइन पर 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से रेल परिचालन के लिए फिट पाया। यान में मौजूद वरिष्ठ अनुभाग अभियंता एके पांडेय, जेई सौरभ वर्मा, दीपक श्रीवास्तव के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे। मौके पर अधिकारियों ने दोनों खंड पर चल रहे विद्युतीकरण के कार्य का भी निरीक्षण किया।

chat bot
आपका साथी